Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मात्र 8,499 रुपये में मिलेगा स्मार्ट फोन, कैमरा और बैटरी दोनों कमाल

09:50 AM Oct 02, 2024 IST | Aastha Paswan

Tecno POP 9 5G: Tecno POP 9 5G की कीमत काफी कम रखी गई है, लेकिन इसमें फीचर्स काफी खास दिए गए हैं। इसकी बैटरी भी 5000mAh की है, साथ ही कैमरा भी जबरदस्त है. जानिए किस दिन है इसकी सेल।

एज़्योर स्काई और मिडनाइट शैडो में पेश

Tecno ने भारत में एक और किफायती फोन Tecno Pop 9 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 10 हज़ार रुपये से कम दाम के शुरुआती कीमत पर पेश किया है। ये फोन हाई रेजोलूशन कैमरा और NFC जैसे सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन Tecno Pop 9 5G को तीन अलग-अलग कलर-ऑरोरा क्लाउड, एज़्योर स्काई और मिडनाइट शैडो में पेश किया है।

Advertisement

Tecno Pop 9 5G की खासीयत

फीचर्स की बात करें तो Tecno Pop 9 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक LCD स्क्रीन दी जाती है, और ये मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC चिपसेट से लैस है, जो 4GB रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है. ये फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

USB-C टाइप, Wifi, ब्लूटूथ और NFC शामिल

कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony AI कैमरा सेटअप मिलता है। पावर के लिए Tecno Pop 9 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें डुअल सिम (नैनो नैनो), एक 3.5mm का हेडफोन जैक, USB-C टाइप, Wifi, ब्लूटूथ और NFC शामिल हैं।

फोन का वजन 189 ग्राम है, और इसे धूल और पानी से बचाने के IP54 की रेटिंग दी जाती है। बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए इस फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर मिलता है।

कब है फोन की पहली सेल?

इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके 4GB 64GB की कीमत 8,499 रुपये और दूसरे 4GB 128GB की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया गया है, और ग्राहक इसे 7 अक्टूबर से अमेज़न पर खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article