For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Teddy Day Wishes: इन दिल छू लेने वाली शायरियों से बयां करें अपने जज्बात

टेडी डे पर खास शायरी से करें प्यार का इजहार

02:27 AM Feb 10, 2025 IST | Prachi Kumawat

टेडी डे पर खास शायरी से करें प्यार का इजहार

teddy day wishes  इन दिल छू लेने वाली शायरियों से बयां करें अपने जज्बात

“सब जान कर भी अनजान बनते हैं,
अपनी हैरानी से हमें परेशान करते हैं,
जानते हैं हमारी पसंद, फिर भी सवाल-जवाब करते हैं,
पूछते हैं “क्या चाहिए गिफ्ट में तुमको?”
और फिर क्यूट सा टेडी बियर देकर सरप्राइज करते हैं।
हैप्पी टेडी डे 2025!”

“यादों के पिटारे से आज निकला है एक टेडी बियर,
भेज रहे हैं तुम्हारे पास यह डियर,
पसंद आ जाए तो भर लेना अपनी बाहों में,
और कर लेना हमको अपने नियर।
Teddy Day Shayari 2025″

“तुम दूर हो, इसका एहसास हो जाए कम,
कुछ अपने जैसा भेज दो, जो कर दे तुम्हारी कमी को कम,
टेडी बियर को बाहों में भरकर सोते हैं,
और तुम्हें याद कर रोते हैं।
Teddy Day Shayari 2025″

“हजारों गम हैं इस दुनिया में,
मगर तुझे देखकर सब हो जाते हैं दूर,
मेरा टेडी बियर है तू,
और मैं तेरा प्यार।
Happy Teddy Day 2025!”

“पहली नजर में तुमसे हो गया है हमें प्यार,
टेडी बियर बनकर तुम मेरे जीवन में लाए हो बहार,
अब मत जाना छोड़कर हमको कहीं और,
तोड़ कर मेरे प्रेम की डोर।
Happy Teddy Day 2025!”

“तुझे देखे बिना दिन नहीं होता पूरा,
तेरे जैसा नहीं है कोई दूजा,
अपने जैसा भेज दो एक टेडी बियर,
जिसे देखकर मैं हरदम न कह सकूं ‘आई मिस यू’।”

“भेज रहा हूं टेडी बियर तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको हमेशा संभाल के,
मोहब्बत अगर है तो तुम भी भेज दो,
मुझे भी एक टेडी बियर प्यार से।”

“जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना,
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना,
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता,
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।”

“अगर आप एक टेडी होते,
तो हम आपको अपने पास रख लेते,
डाल झोली में साथ अपने ले चलते,
हग करके रोज रात को अपने संग सुलाते।”

Valentine’s Day: Date Night के लिए Perfect हैं ये Outfits, यहां से लें Fashion Tips

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×