कोलकाता के समीप कचरे के ढरे में बम विस्फोट होने से किशोर की मौत
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को कचरे के ढेर में कंटेनर बम में विस्फोट होने से 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
12:26 AM May 15, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को कचरे के ढेर में कंटेनर बम में विस्फोट होने से 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Advertisement
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोलकाता से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित रहरा थाने के पीछे आजमतला में हुई।
Advertisement
उन्होंने बताया कि शेख साहिल (17) के दादा ने इस बम को देखा। साहिल ने अपने दादा के हाथ से इसे ले लिया और इसे खोलने के प्रयास दौरान एक खंभे की ओर फेंक दिया जिसके बाद विस्फोट हुआ।
Advertisement
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शेख साहिल को पहले बैरकपुर बीएन बोस सब-डिवीजनल हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर सागर दत्त हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’
घटना से स्थानीय लोगों में घबराहट पैदा होने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि बम वहां किसने रखा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बम कूड़े के ढेर में कैसे पहुंचा। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए हैं।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
अप्रैल में, भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मालदा के गोपालनगर गांव में चार बच्चे तब घायल हो गए थे, जब वे गेंद समझकर बम के साथ खेल रहे थे और इसी दौरान विस्फोट हो गया। उन्हें एक मस्जिद के निकट एक पेड़ के नीचे बम मिले थे। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को 20 मई को दोपहर तीन बजे घटना पर एक रिपोर्ट के साथ पेश होने के लिए कहा है।

Join Channel