Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'तेहरान जल रहा है' ईरान में तबाही मचाने के बाद बोले इजरायली रक्षामंत्री

तेहरान में आगजनी के बाद इजरायली रक्षा मंत्री का बयान

09:06 AM Jun 15, 2025 IST | Neha Singh

तेहरान में आगजनी के बाद इजरायली रक्षा मंत्री का बयान

ईरान में तेल डिपो पर हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘तेहरान जल रहा है।’ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें भीषण आग दिखाई दे रही थी। ईरान में अब तक करीब 200 लोगों की मौत हो गई है, जबकि ईरान के हमलों में इजरायल के 5 लोग मारे गए हैं।

ईरान और इजराइल के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है और दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के हमलों का जवाब देने के लिए ईरान ने एक बार फिर मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। ईरान की सेना ने कहा है कि इजरायल के खिलाफ ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III अपने अगले चरण में प्रवेश कर गया है। हम पश्चिम एशिया और पूरी दुनिया में नरसंहार करने और आतंक फैलाने की शासन की क्षमता को खत्म कर रहे हैं। दोनों देशों की ओर से किए जा रहे मिसाइल हमलों में इमारतों और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। ईरान में अब तक करीब 200 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें ईरान की सेना के सैन्य कमांडर और वरिष्ठ वैज्ञानिक भी शामिल हैं। जबकि ईरान के हमलों में इजरायल के 5 लोग मारे गए हैं।

‘तेहरान जल रहा है’- इजरायल के रक्षा मंत्री

ईरान में तेल डिपो पर हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘तेहरान जल रहा है।’ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें भीषण आग दिखाई दे रही थी। फुटेज में शहर के ऊपर धुएं के घने बादल दिखाई दे रहे हैं। इजरायल के दावे के बाद ईरान ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। इजरायल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि ईरान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि इजरायल को इसका कड़ा जवाब मिलेगा। वहीं, इजरायल पीएम नेतन्याहू ने ईरान के लोगों से अपने नेताओं के खिलाफ खड़े होने की अपील की।

इजरायली हमलों में ईरान में 200 से अधिक की मौत

ईरान के मानवाधिकार संगठन HRNAA ने कहा कि शुक्रवार से इजरायली हमलों में 215 लोग मारे गए हैं और करीब 700 लोग घायल हुए हैं, इनमें से अधिकतर नागरिक हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से 50 से अधिक लोग सेना से जुड़े थे, हालांकि ये केवल शुरुआती आंकड़े हैं। ईरान द्वारा किए गए हमलों में अब तक 5 इजरायली मारे गए हैं, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

ईरान ने दागी 50 बैलिस्टिक मिसाइलें

ईरान भी इजरायल के हमलों का जवाब दे रहा है। इजरायली मीडिया के मुताबिक ईरान ने करीब 50 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे बेन गुरियन एयरपोर्ट और तेल अवीव के पूर्वी इलाकों में विस्फोट हुए। आईडीएफ ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस समय देश के विभिन्न शहरों और समुदायों में सायरन बजने के कारण लाखों इजरायली खुद को बचाने के लिए आश्रय स्थलों की ओर भाग रहे हैं।

‘अगर हमले नहीं रुके तो हम तेहरान को जला देंगे…’, इजरायल ने ईरान को दे दी चेतावनी

Advertisement
Advertisement
Next Article