सुषमा स्वराज के निधन से पारिवारिक मित्र खो दिया : शरद यादव
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में रहते हुए अपने अनुभव का जिक्र करते हुए यादव ने कहा, “स्वराज के साथ मेरा जुड़ाव 1974 में हुआ जब मैं पहली बार संसद सदस्य के रूप में चुन कर आया था।”
#SushmaSwaraj Saddened on d untimely death of Smt. Sushma Swaraj. My association with her goes back to year 1974 when I came as MP for d first time. In her death, I lost my family friend & d nation has lost a great leader & d distinguished Parliamentarian. Heartfelt condolences.
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) August 6, 2019
हमने 17 साल तक एनडीए में साथ काम किया और मैंने उन्हें बहुत ही सौहार्दपूर्ण और सबसे अच्छा इंसान पाया।’’ उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि देश ने एक मजबूत राजनीतिक जानकार, बुद्धिमान नेता, एक महान वक्ता को खो दिया है।’’ शरद यादव ने कहा, ‘‘उनके निधन से मैंने न केवल एक पारिवारिक मित्र खो दिया है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ तथा शोकसंतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ।’’

Join Channel