For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tej Pratap Yadav ने बढ़ाई सियासी हलचल, इस पार्टी से कर लिया गठबंधन!

08:25 PM Aug 05, 2025 IST | Amit Kumar
tej pratap yadav ने बढ़ाई सियासी हलचल  इस पार्टी से कर लिया गठबंधन
Tej Pratap Yadav

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पार्टी से निष्कासित विधायक Tej Pratap Yadav ने एक नई राजनीतिक दिशा में कदम बढ़ा दिया है। पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने वंचित विकास इंसान पार्टी (वीवीआईपी) के साथ गठबंधन की घोषणा की। तेज प्रताप ने साफ कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह वीवीआईपी पार्टी के साथ मिलकर मैदान में उतरेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Tej Pratap Yadavने यह भी बताया कि कई राजनीतिक दल उनके साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव की राह में कई चुनौतियां होंगी, लेकिन वह जनता के बीच जाकर उनके दुख-दर्द में सहभागी बनकर अपना कर्तव्य निभाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

VIP पार्टी पर साधा निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेज प्रताप ने मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को “बहरूपिया पार्टी” बताया और कहा कि अब वह प्रदीप निषाद की वीवीआईपी पार्टी के साथ मिलकर राजनीति करेंगे। तेज प्रताप ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना उनका उद्देश्य है और वे अब एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं।

जयचंदों से रहेंगे दूर

Tej Pratap Yadav ने इशारों में पार्टी के अंदरूनी लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जयचंदों (विश्वासघात करने वालों) के चक्कर में नहीं पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कई लोग उनकी ताकत को तोड़ना चाहते हैं, लेकिन वह पीछे हटने वाले नहीं हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के कुछ नेता भविष्य में उनके साथ जुड़ सकते हैं।

तेजस्वी पर बोले Tej Pratap Yadav

जब तेजस्वी यादव के महुआ से चुनाव लड़ने की संभावना पर सवाल किया गया, तो Tej Pratap Yadav ने साफ कहा कि तेजस्वी कभी महुआ से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह तेजस्वी को हमेशा आशीर्वाद देते रहे हैं और उनका कोई पद या लालच नहीं है। यादव और मुस्लिम समुदाय को साथ लेकर चलने की बात पर उन्होंने खास जोर दिया।

मुकेश रोशन को लेकर बयान

महुआ के मौजूदा विधायक मुकेश रोशन को लेकर Tej Pratap Yadav  ने कहा कि उन्होंने महुआ सीट उन्हें एक अमानत के तौर पर दी थी। अब अगर वह इस सीट के लिए रो रहे हैं, तो उन्हें “झुनझुना” दे देना चाहिए।

वीवीआईपी पार्टी का परिचय

वीवीआईपी यानी वंचित विकास इंसान पार्टी हाल ही में लॉन्च हुई है। इसके अध्यक्ष प्रदीप निषाद हैं, जो पहले मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के साथ जुड़े थे। अब उन्होंने तेज प्रताप यादव का साथ पकड़ लिया है। यह राजनीतिक गठबंधन इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि तेज प्रताप के भाई तेजस्वी यादव अभी भी महागठबंधन में शामिल हैं, जिसमें मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी भी है।

Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सोमवार को कैमूर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद जिनके नाम काटे जाएंगे और जितने बच जाएंगे, वही लोग भाजपा, नीतीश कुमार और लालू यादव को हटाने के लिए काफी हैं।

एसआईआर मुद्दे पर क्या कहा?

उन्होंने (Prashant Kishor) मीडिया से बातचीत में एसआईआर के मुद्दे पर कहा, “हम लोग पहले ही कह चुके हैं कि जिन लोगों का नाम काटा जा रहा है, वह कहीं न कहीं भाजपा और जदयू, जो सत्ताधारी दल हैं, उनको डर दिखा रहा है। इनको मालूम है कि समाज में जो गरीब और वंचित हैं, जो व्यवस्था से सताए गए हैं, जो प्रवासी मजदूर हैं, ऐसे लोग व्यवस्था से नाराज हैं। इसलिए सरकार डरी हुई है। उन्हें मालूम है कि अगर ये लोग वोट करेंगे तो हारेंगे, इसलिए इनका नाम काटा जा रहा है।”

आगे पढ़ें...

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×