W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या तेज प्रताप यादव की जान को है खतरा? बिहार चुनाव के बीच केंद्र ने दी Y-Plus सिक्योरिटी

02:03 PM Nov 09, 2025 IST | Amit Kumar
क्या तेज प्रताप यादव की जान को है खतरा  बिहार चुनाव के बीच केंद्र ने दी y plus सिक्योरिटी
Tej Pratap Yadav on Security (credit-sm)
Advertisement

Tej Pratap Yadav on Security: बिहार चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के संस्थापक तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने वाई-प्लस (Y-Plus) सिक्योरिटी की सुरक्षा दी है। इस आदेश के तहत अब उनकी सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ लेगी। गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया है। तेज प्रताप ने पहले ही केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी क्योंकि उन्होंने कहा था कि बिहार के हालात इतने संवेदनशील हैं कि किसी भी समय हमला हो सकता है।

Tej Pratap Yadav on Security: Y-Plus सिक्योरिटी का ढांचा

Y-Plus सिक्योरिटी श्रेणी सुरक्षा में मुख्य रूप से सीआरपीएफ के कमांडो तैनात रहते हैं। इस व्यवस्था के अंतर्गत:

  • कुल 11 जवान लगाए जाते हैं।
  • इनमें से 5 जवान स्टैटिक ड्यूटी पर रहते हैं, यानी सुबह-शाम और रात घर और आस-पास की सुरक्षा संभालते हैं।
  • बाकी 6 जवान पीएसओ (प्रोटेक्टेड सेल ब्रांच के सदस्यों) की तरह काम करते हैं और तीन शिफ्ट में चलते हैं।
  • इस तरह युक्ति यह है कि नियमित पुलिस-बॉडीगार्ड से ज़्यादा सक्षम सुरक्षा की गारंटी मिल सके।
Tej Pratap Yadav on Security (credit-sm)
Tej Pratap Yadav on Security (credit-sm)

Tej Pratap Yadav Y+ Security: महुआ से उम्मीदवार

तेज प्रताप यादव को पार्टी से कुछ समय पहले बाहर किया गया था। उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उन्हें परिवार और पार्टी दोनों से अलग कर दिया। इसके बाद उन्होने अपनी राजनीतिक राह चुनते हुए अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेपीडी) बनाई है। इस बार वह बिहार के महुआ सीट से उम्मीदवार हैं।

उनका दावा है कि उनकी पार्टी चुनाव के बाद राज्य में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बल के रूप में उभरेगी। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी इस बार 44 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। महुआ की जनता पर भरोसा जताते हुए तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने वहां काम किया है और लोगों को उसका अनुभव है, इसलिए उनका समर्थन मिलेगा।

Tej Pratap Yadav on Security (credit-sm)
Tej Pratap Yadav on Security (credit-sm)

Bihar Election 2025: तारीफ-आलोचना पर तेज प्रताप का नजरिया

जब उनसे बात हुई कि कुछ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने उनकी प्रशंसा की है, तो उन्होंने जवाब दिया कि अच्छे काम की तारीफ होनी चाहिए और गलत काम की आलोचना। उन्होंने कहा, 'अगर कोई अच्छा काम करता है तो उसको सराहना मिलेगी, अगर कोई गलत करता है, तो सवाल उठेंगे। हम अच्छे काम में विश्वास रखते हैं और जनता उसकी कद्र करेगी।'

यह भी पढ़ें: दूसरे फेज के लिए बिहार तैयार, नीतीश-तेजस्वी की प्रतिष्ठा दांव पर; जानें किन-किन जिलों में होगी वोटिंग?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×