Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्या तेज प्रताप यादव की जान को है खतरा? बिहार चुनाव के बीच केंद्र ने दी Y-Plus सिक्योरिटी

02:03 PM Nov 09, 2025 IST | Amit Kumar
Tej Pratap Yadav on Security (credit-sm)

Tej Pratap Yadav on Security: बिहार चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के संस्थापक तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने वाई-प्लस (Y-Plus) सिक्योरिटी की सुरक्षा दी है। इस आदेश के तहत अब उनकी सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ लेगी। गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया है। तेज प्रताप ने पहले ही केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी क्योंकि उन्होंने कहा था कि बिहार के हालात इतने संवेदनशील हैं कि किसी भी समय हमला हो सकता है।

Tej Pratap Yadav on Security: Y-Plus सिक्योरिटी का ढांचा

Y-Plus सिक्योरिटी श्रेणी सुरक्षा में मुख्य रूप से सीआरपीएफ के कमांडो तैनात रहते हैं। इस व्यवस्था के अंतर्गत:

Advertisement
Tej Pratap Yadav on Security (credit-sm)

Tej Pratap Yadav Y Security: महुआ से उम्मीदवार

तेज प्रताप यादव को पार्टी से कुछ समय पहले बाहर किया गया था। उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उन्हें परिवार और पार्टी दोनों से अलग कर दिया। इसके बाद उन्होने अपनी राजनीतिक राह चुनते हुए अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेपीडी) बनाई है। इस बार वह बिहार के महुआ सीट से उम्मीदवार हैं।

उनका दावा है कि उनकी पार्टी चुनाव के बाद राज्य में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बल के रूप में उभरेगी। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी इस बार 44 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। महुआ की जनता पर भरोसा जताते हुए तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने वहां काम किया है और लोगों को उसका अनुभव है, इसलिए उनका समर्थन मिलेगा।

Tej Pratap Yadav on Security (credit-sm)

Bihar Election 2025: तारीफ-आलोचना पर तेज प्रताप का नजरिया

जब उनसे बात हुई कि कुछ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने उनकी प्रशंसा की है, तो उन्होंने जवाब दिया कि अच्छे काम की तारीफ होनी चाहिए और गलत काम की आलोचना। उन्होंने कहा, 'अगर कोई अच्छा काम करता है तो उसको सराहना मिलेगी, अगर कोई गलत करता है, तो सवाल उठेंगे। हम अच्छे काम में विश्वास रखते हैं और जनता उसकी कद्र करेगी।'

यह भी पढ़ें: दूसरे फेज के लिए बिहार तैयार, नीतीश-तेजस्वी की प्रतिष्ठा दांव पर; जानें किन-किन जिलों में होगी वोटिंग?

Advertisement
Next Article