For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'कंगना मेरी फेवरेट हिरोइन हैं, उनके साथ मूवी आएगी', तेज प्रताप ने बताई अपनी पसंद

01:59 PM Jul 06, 2025 IST | Neha Singh
 कंगना मेरी फेवरेट हिरोइन हैं  उनके साथ मूवी आएगी   तेज प्रताप ने बताई अपनी पसंद
Tej Pratap Yadav

Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। पार्टी और परिवार के अलग होने के बाद अब वे खुलकर अपनी बातों को रख रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने कथित अफेयर और राजनीति को लेकर कई चीजें स्वीकार की। एबीपी को दिए एक इंटरव्यू में तेज प्रताप ने अपनी पसंद और नापसंद पर भी बात की। सबसे चौंकाने वाला बयान उन्होंने तब दिया जब उनसे उनकी फेवरेट हिरोइन के बारे में पूछा गया।

इस हिरोइन के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं तेज प्रताप

तेज प्रताप ने हंसते हुए कहा, "मेरी फेवरेट हीरोइन कंगना रनौत हैं। मुझे उनकी कई फिल्में पसंद हैं जैसे गैंगस्टर, वो लम्हे और मणिकर्णिका। मुझे उनकी एक्टिंग बहुत पसंद है।" चिराग पासवान के म्यूजिक वीडियो का जिक्र होने पर तेज प्रताप ने चुटकी लेते हुए कहा, "हां, उनके साथ गाना आया होगा, अगली बार मेरी पिक्चर आएगी, कोई दिक्कत नहीं है। जब हमारी रील वायरल हो रही है, तो एक्टिंग में कौन सी बड़ी बात है? हमारे पिता (लालू प्रसाद यादव) ने भी एक्टिंग की है।" जब उनसे पूछा गया कि अगर कंगना के साथ फिल्म मिल जाए, तो क्या वे हीरो बन जाएंगे? तेज प्रताप ने तुरंत जवाब दिया, “हां, हीरो बनेंगे!”

कंगना की फिल्में देखते हैं तेजप्रताप

जब पत्रकार ने पूछा कि अब कंगना भी नेता बन गई हैं, तो तेज प्रताप ने मुस्कुराते हुए कहा, "जब हम नेता बने थे, तो उन्होंने हमें देखकर ही नेता बनने का फैसला किया होगा। हां, उन्होंने हमें देखकर ही नेता बनने का फैसला किया होगा!" हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे अब तक कंगना से कभी नहीं मिले हैं, लेकिन वे उनकी फिल्मों के प्रशंसक हैं और उन्होंने अपने मोबाइल में उनकी तस्वीरें और फिल्में डाउनलोड कर रखी हैं। इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकार ने उन्हें याद दिलाया कि कंगना अक्सर इंडिया अलायंस को निशाना बनाती हैं, तो तेज प्रताप ने मज़ाक में कहा, “अगर वो उन्हें निशाना बनाएंगी, तो हम भी कहेंगे- कंगना रनौत जी, धैर्य रखें, आप हमारी पसंदीदा हीरोइन हैं। बस, वो चुप हो जाएंगी।”

ये भी पढ़ेंः- भारतीय युवा कांग्रेस 19 जुलाई को पटना में मेगा जॉब फेयर का आयोजन करेगी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×