W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लव मैरिज से शहादत तक: पायलट स्याल की मौत से टूट गई अफसर पत्नी, देश की रक्षा की कसम खाई थी साथ-साथ; बेहद दर्दनाक है पूरी कहानी

02:25 PM Nov 23, 2025 IST | Shivangi Shandilya
लव मैरिज से शहादत तक  पायलट स्याल की मौत से टूट गई अफसर पत्नी  देश की रक्षा की कसम खाई थी साथ साथ  बेहद दर्दनाक है पूरी कहानी
Tejas fighter jet crash

Tejas fighter jet crash: दुबई एयर शो 2025 में तेजस विमान हादसे में शहीद हुए फाइटर पायलट नमन स्याल के पार्थिव शरीर को रविवार को स्वदेश लाया गया। भारतीय वायुसेना के सी-130 विमान के माध्यम से लाए गए पार्थिव शरीर को दक्षिणी वायु कमान के एयरबेस पर पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ प्राप्त किया गया। नमांश की पत्नी भी भारतीय वायु सेना की अफ़सर हैं। नमांश और अफसाना ने कई सपने साथ देखे थे और देश की रक्षा की कसम भी एक-दूसरे के साथ मिलकर खाई थी। लेकिन 16 साल का यह साथ एक पल में टूट गया, जब तेजस एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Advertisement

Pilot Syal death: पति की शहादत पर अफसर पत्नी का हाल बेहाल

Tejas fighter jet crash (CREDIT-SM)
Tejas fighter jet crash (CREDIT-SM)

पति की शहादत पर पत्नी अफसाना को गर्व तो था, लेकिन दिल में कभी न भरने वाला खालीपन उन्हें तोड़ चुका था। उनकी सात साल की बेटी को भी यह नहीं पता कि अब उसके पिता इस दुनिया में नहीं हैं और उसे कभी अपनी गोद में नहीं उठा पाएंगे। जैसे ही नमांश की मौत की खबर कांगड़ा पहुंची, पूरे शहर में गम का माहौल फैल गया। उनके गांव में लोग उनके घर पर जमा होकर दुख व्यक्त करने लगे।

Advertisement

Tragic death Pilot Syal : कहां के रहने वाले थे शहीद नमन?

Pilot Syal(CREDIT-SM)
Pilot Syal (CREDIT-SM)

शहीद नमन स्याल मूलत हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के निवासी थे। एयरबेस पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और जवानों ने शहीद पायलट को अंतिम नमन किया। सैन्य बैंड की शोक ध्वनि के बीच वायुसेना के दस्ते ने शहीद नमन स्याल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Advertisement

पायलट की शहादत पर Air Force का बयान

इस अवसर पर वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्र पायलट नमन स्याल के सर्वोच्च बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा। दक्षिणी वायु कमान के सभी अधिकारी एवं कर्मियों ने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। वायुसेना का का कहना है कि इस कठिन घड़ी में वे नमन स्याल के परिवार के साथ खड़े हैं और परिवार को पूरा साथ व समर्थन करेंगे।

पार्थिव शरीर पैतृक गांव के लिए रवाना

वायुसेना ने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा में लगे हर वीर के परिवार का सम्मान और देखभाल उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शहीद सम्मान के बाद नमन स्याल का पार्थिव शरीर विशेष विमान से उनके कांगड़ा स्थित पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया। यहां उनका अंतिम संस्कार पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। कांगड़ा में स्थानीय प्रशासन, सेना, पूर्व सैनिक संगठन और हजारों नागरिक उनके अंतिम दर्शनों के लिए एकत्र हो रहे हैं।

कैसे हुआ दुबई तेजस क्रैश?

Dubai Tejas crash
Dubai Tejas crash (CREDIT-SM)

गौरतलब तेजस विमान के हादसे ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। दुबई एयर शो-2025 में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का अत्याधुनिक स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस एक प्रदर्शन उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट की मृत्यु हो गई। वायुसेना ने दुर्घटना की गहन जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ऑर्डर की है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब तेजस निर्धारित एरोबेटिक अभ्यास के लिए उड़ान पर था। वायुसेना ने के मुताबिक तेजस विमान दुबई एयर शो-25 के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। घटना के संबंध में अन्य तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। वायुसेना ने बताया कि हादसे में पायलट दुबई एयर शो-2025 में भारतीय वायुसेना का अत्याधुनिक स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस एक प्रदर्शन उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे में पायलट की मृत्यु

इस हादसे में पायलट की मृत्यु हो गई वायुसेना ने दुर्घटना की गहन जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ऑर्डर की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब तेजस निर्धारित एरोबेटिक अभ्यास के लिए उड़ान भर रहा था। दुर्घटना के कारणों की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। वायुसेना द्वारा विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

Tejas fighter jet crash: किस वजह से हुई पायलट की मौत?

TejasDubai Tejas crash (CREDIT-SM)
Dubai Tejas crash (CREDIT-SM)

वायुसेना ने बताया कि हादसे में पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मृत्यु हुई। भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वे पायलट की मृत्यु से हुई इस अपूरणीय क्षति पर गहरा दुख प्रकट करती है और इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। वायुसेना का जांच दल उड़ान के तकनीकी, परिचालन और सुरक्षा से जुड़े हर पहलू का विस्तृत अध्ययन करेगा, ताकि हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके।

ALSO READ: New Labour Laws in Hindi: ग्रेच्युटी, PF और मिलेगा Free हेल्थ चेकअप, 4 नए लेबर कोड लागू, जानें 10 बड़ी बातें

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×