Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तेजस्वी का सीएम नीतीश पर आरोप, कहा - मुझ पर रखी जा रही है नजर

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि सीएम आवास तीन ओर से मेंन रोड से घिरा है, नेता प्रतिपक्ष का घर चौथे साइड है फिर भी कैमरा नेता प्रतिपक्ष की और लगाया गया है।

12:52 PM Nov 15, 2018 IST | Desk Team

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि सीएम आवास तीन ओर से मेंन रोड से घिरा है, नेता प्रतिपक्ष का घर चौथे साइड है फिर भी कैमरा नेता प्रतिपक्ष की और लगाया गया है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर हमेशा ही हमलावर रहे है। लेकिन इस बार तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर जासूसी का गंभीर आरोप लगाया है। तेजस्वी का आरोप है की मुख्यमंत्री आवास में लगे ऊंचे सीसीटीवी कैमरे के जरिए उनके सरकारी आवास पर नजर रखी जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार उनकी जासूसी करा रही है। इस पूरे मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कई ट्वीट किए और एक तस्वीर भी साझा की।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सीएम आवास तीन ओर से मेंन रोड से घिरा है, नेता प्रतिपक्ष का घर चौथे साइड है फिर भी सीसीटीवी कैमरा नेता प्रतिपक्ष की और लगाया गया है। तेजस्वी यादव ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझ पर नजर रखी जा रही है। अपने ट्वीट में तेजस्वी ने आरोपों के बारिश की है। तेजस्वी ने पहले ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री आवास के तीन तरफ सड़क हैं जबकि पूरब दिशा की तरफ उनका सरकारी आवास है।

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बाकी तीन तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत नहीं समझी, मगर उनके घर के तरफ एक ऊंचा सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है ताकि वह अपने विरोधी पर नजर रख सकें। तेजस्वी यादव ने यह सवाल भी पूछा कि जब मुख्यमंत्री आवास की पूरब दिशा में सुरक्षा के लिए स्थाई चेक पोस्ट बना हुआ है तो फिर उसी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की क्या जरूरत है? ट्वीट में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की विरोधियों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखने की यह ओछी हरकत काम आने वाली नहीं है।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को पहले से ही जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है और वह चाहें तो और सुरक्षा अपने लिए ले सकते हैं, मगर ऊंचाई पर सीसीटीवी कैमरे लगाना उनकी निजता का उल्लंघन है। तेजस्वी ने कहा कि पटना समेत पूरे बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और ऐसे में मुख्यमंत्री केवल विरोधियों की जासूसी और उनकी निजता का उल्लंघन करने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा का उन्हें जरा भी ख्याल नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Next Article