नहीं थम रहा महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 14,492 नए केस, ठीक होने का आंकड़ा 4.80 लाख के पार
मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,134 नए मामले सामने आए और 32 रोगियों की मौत हो गई। महानगर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,35,362 तथा मृतक संख्या 7,388 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,301 है।
09:43 PM Aug 22, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट जारी है, संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को राज्य में संक्रमण के 14,492 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं और दो दिन पहले भी इतनी ही संख्या में नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज सामने आए मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,71,942 हो गई है।
Advertisement
उन्होंने बताया कि इसके अलावा महामारी से 297 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 21,995 हो गई है। राज्य में 20 अगस्त को भी संक्रमण के 14,492 मामले सामने आए थे और आज भी इतने ही मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में अब तक सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। महाराष्ट्र में इस समय 1,69,516 मरीज उपचाराधीन हैं और 4,80,114 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिल चुकी है।
Advertisement
मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,134 नए मामले सामने आए और 32 रोगियों की मौत हो गई। महानगर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,35,362 तथा मृतक संख्या 7,388 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,301 है। उन्होंने बताया कि पुणे में आज महामारी के 1,581 नए मामले सामने आए और 40 रोगियों की मौत हो गई। शहर में अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 87,862 और मृतक संख्या 2,289 हो गई है।
बताते चले कि देशभर में कोरोना का विस्फोट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा 29,75,701 तक पहुंच गया है और 55,794 लोग की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरसे से अब तक 22,22,577 लोग ठीक हो चुके हैं।
Advertisement