तेजस्वी का बीजेपी पर तंच, बोले- मोदी चाय बेचकर बने PM, युवा MBA करके भी बेच रहे
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर से भाजपा पर जमकर हमला करते हुए कहा, कि देश में बेरोजगारी की हालत एकदम ऐसी हो गई है कि नरेंद्र मोदी चाय बेचकर प्रधानमंत्री बन गए।
06:14 PM Oct 10, 2022 IST | Desk Team
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर से भाजपा पर जमकर हमला करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी की हालत एकदम ऐसी हो गई है कि नरेंद्र मोदी चाय बेचकर प्रधानमंत्री बन गए और जो देश के युवा एमबीए कर बैठे है, उनको चाय बेचना पड़ रहा है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राजद की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा।
Advertisement
कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल आयें एक साथ
बता दे कि इससे पहले राजदअध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल एक साथ आयें। अगर जो कोई भी दल साथ नहीं आएंगे ,उन्हें देश की जनता माफ नहीं करेगी। इसके साथ ही तेजस्वी के भाषण को लेकर भी लालू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो कुछ वह बोल रहे है, वो एकदम सही है। एकता में ह ताकत है इसलिए हमें एकजुट होकर रहे।आगे लालू यादव ने कहा है कि पार्टी के नेताओं ने मिलकर ये फैसला लिया है कि किसी भी मुद्दे पर तेजस्वी ही मीडिया को बयान देंगे।
पार्टी संगठन में बदलाव की अटकलों पर जोर
कई हिस्सों में विपक्ष ने तो एकजुट होना भी शुरु कर दिया है और बीजेपी का दो से 303 सीटों तक का सफर 2024 से उलटी दिशा में जाना शुरु हो जाएगा। क्योंकि सामूहिक विकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन की आत्म मुग्ध राजनीति को मात देगा।
Advertisement