Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चारा घोटाला मामले में लालू के दोषी पाए जाने पर तेजस्वी का छलका दर्द, भाजपा और JDU ने बताया 'करनी का फल'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक और मामले में मंगलवार को रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद राजद समर्थक मायूस हैं, वहीं भाजपा और जदयू इसे करनी का फल बता रहे हैं।

08:29 PM Feb 15, 2022 IST | Desk Team

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक और मामले में मंगलवार को रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद राजद समर्थक मायूस हैं, वहीं भाजपा और जदयू इसे करनी का फल बता रहे हैं।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक और मामले में मंगलवार को रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद राजद समर्थक मायूस हैं, वहीं भाजपा और जदयू इसे करनी का फल बता रहे हैं। लालू प्रसाद के पुत्र और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजद समर्थकों से निराश नहीं होने की अपील करते हुए कहा कि इस आदेश के खिलाफ ऊपरी अदालत जाएंगे। 
Advertisement
तेजस्वी यादव – देश को जब से आजादी मिली है तबसे अब तक जैसे देश में एक ही घोटाला हुआ है 
चारा घोटाले में लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने के बाद तेजस्वी ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि लालू प्रसाद जरूर बरी होंगे। तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि देश को जब से आजादी मिली है तबसे अब तक जैसे देश में एक ही घोटाला हुआ है। देश में इतने घोटाले हुए किसी को दिखता ही नहीं। अब तक सिर्फ एक ही नेता को सजा हुई है, एक ही चेहरा बार-बार दिखाया जाता है।  
घोटाला एक ही बार हुआ है लेकिन केस को बांट दिया गया 
उन्होंने कहा कि घोटाला एक ही बार हुआ है लेकिन केस को बांट दिया गया, और कई बार सजा दी गई। तेजस्वी ने कहा कि गरीब का बेटा ही जेल जाता है। उन्होंने कहा कि लालू यादव गरीबों के नेता हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश राज में बिहार में 80 घोटाले हुए पर कहीं केस नहीं हुआ। सीबीआई, ईडी सब भाजपा के प्रकोष्ठ के रूप में काम करते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता की अदालत में लालू यादव कभी गुनहगार नहीं हुए। उन्होंने लोगों से कहा कि निराश होने की जरूरत नहीं है। 
भाजपा का लालू पर तंज, कहा- बिहार के करोड़ों गरीबों की हाय लगी 
इधर, भाजपा के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चारा घोटाला के पांचवें मामले में भी लालू प्रसाद का दोषी करार दिया जाना साबित करता है कि उन्हें बिहार के उन करोड़ों गरीबों की हाय लगी, जिनके वोट लेकर उन्होंने केवल अपने परिवार की सात पुश्तों के लिए अकूत संपत्ति बनायी। 
उन्होंने कहा कि उनकी करनी का फल ऊपर वाले की अदालत भी दे रही है और नीचे इंसानों की बनायी न्यायपालिका भी एक-एक कर प्रतिकूल फैसले सुना रही है। उन्होंने कहा कि 1000 करोड़ रुपये का चारा घोटाला करने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने मामले की लीपापोती करने के लिए उन्हीं अफसरों की जांच कमेटी बना दी थी, बाद में सीबीआई की जांच शुरू होने पर इसी मामले के अभियुक्त बनाये गए। 
लालू कर चुके है अबतक सात बार जेल यात्रा एवं आठवी बार प्रस्तावित है 
जदयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद पहले से सजायाफ्ता हैं और फिर दोषी करार दिया जाना स्वाभाविक प्रक्रिया है। उन्हें 1997 से भ्रष्टाचार के मामले में जेल में रहने का अनुभव रहा है और अबतक सात बार जेल यात्रा कर चुके हैं एवं आठवां प्रस्तावित है। न्यायपालिका के फैसले से यह पुष्टि होती है कि परिवारवाद और परिवार के लिए अनैतिक रूप से धन संग्रह करना अपराध है।
Advertisement
Next Article