W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJP और JDU के बीच बढती दूरी दर्शाती है कि 4 जून के बाद बिहार में ‘कुछ बड़ा’ होगा: Tejashwi Yadav

06:40 PM May 30, 2024 IST | Shubham Kumar
bjp और jdu के बीच बढती दूरी दर्शाती है कि 4 जून के बाद बिहार में ‘कुछ बड़ा’ होगा  tejashwi yadav
Advertisement

Tejashwi Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में हाल की अपनी टिप्पणी को दोहराते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के बीच बढती कथित दूरी दर्शाती है कि लोकसभा नतीजे आने के बाद बिहार में ‘‘कुछ बड़ा’’ होगा।

Highlights:

  • राजद नेता तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) का चुनाव बाद नीतीश सरकार के यथास्थिति को लेकर बड़ा दावा
  • कहा- '4 जून के बाद बिहार में कुछ बड़ा होगा'
  • तेजस्वी यादव ने BJP और JDU के बीच दरार होने का किया दावा

दरअसल, तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘जब से हमने कहा कि चार जून के बाद हमारे चाचा (नीतीश कुमार) अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, तब से वह प्रचार में नहीं निकले हैं। प्रशासन का काम राज्यपाल देख रहे हैं एवं अधिकारियों को बुलाकर के समीक्षा कर रहे हैं। जदयू और भाजपा अपनी-अपनी सीट पर लगी हुई है। उनके बीच कोई तालमेल नहीं है। यह जो अंतर है वह दिखाता है कि चार जून के बाद कुछ बड़ा होगा।’’

Image

राजद नेता ने 28 मई को नीतीश कुमार के बारे में कहा था, ‘‘हमारे चाचा पिछडों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी बडा फैसला चार जून के बाद कर सकते हैं।’’

नीतीश के साथ जाने के सवाल पर Tejashwi Yadav ने कहा, "बाद में देखा जाएगा"

नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा नीत राजग में चले जाने के कारण तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने जनवरी में उपमुख्यमंत्री पद खो दिया था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह जदयू प्रमुख के साथ फिर से गठबंधन करेंगे तेजस्वी ने कहा था, ‘‘यह बाद में देखा जाएगा।’’ पिछले एक दशक में नीतीश कुमार ने दो बार तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राजद के साथ गठबंधन किया। हाल में जदयू 1990 के दशक से उसकी सहयोगी रही भाजपा के साथ फिर चला गया।

Tejashwi Yadav meets INDIA bloc leaders in Delhi, says understanding on seat-sharing deal reached - India Today

बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई PM की तीन महबूबा - Tejashwi Yadav

खराब स्वास्थ्य के कारण व्हीलचेयर पर चुनाव प्रचार कर रहे  राजद नेता तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने कहा, ‘‘आज प्रचार का अंतिम दिन हैं और प्रचार समाप्त होने तक मेरी 251 चुनावी सभाएं हो जाएंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसबार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हम लोग 300 पार कर रहे हैं। दरअसल मोदी जी तीन महबूबाओं से सबसे अधिक प्यार करते हैं और वे बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई हैं। मोदी जी को ये तीनों महबूबाएं चुनाव हरवा रही हैं।’’

कन्याकुमारी में PM मोदी फोटो खिंचाने, मार्केटिंग करने स्विमिंग करने जा रहे - Tejashwi Yadav

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ध्यान सत्र के लिए कन्याकुमारी की उनकी यात्रा के बारे में पूछे जाने पर ( Tejashwi Yadav ) ने कहा, ‘‘वह मार्केटिंग करने, फोटो खिंचवाने, स्वीमिंग करने जा रहे हैं। पिछली बार गुफा में बैठकर वह फोटो खिंचवा रहे थे। इस बार वह कन्याकुमारी जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि मीडिया और कैमरा पर प्रतिबंध लगाएं। जाइए, जो ध्यान करना है कीजिए, ध्यान में बाधाओं को मत लाइए।’’

G7 Summit: PM Modi to embark on first foreign visit in 3rd term to Italy, likely to meet Joe Biden, Justin Trudeau | Mint)

 

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×