W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tejashwi Yadav ने Ghibli Style में BJP पर बोला हमला, कहा 'आरक्षण चोर जवाब दें'

तेजस्वी यादव का जिबली स्टाइल में बीजेपी पर तीखा हमला

08:11 AM Apr 01, 2025 IST | Neha Singh

तेजस्वी यादव का जिबली स्टाइल में बीजेपी पर तीखा हमला

tejashwi yadav ने ghibli style में bjp पर बोला हमला  कहा  आरक्षण चोर जवाब दें
Advertisement

तेजस्वी यादव ने जिबली स्टाइल में अपनी फोटो पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी-एनडीए ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए आरक्षण सीमा बढ़ाने के बावजूद इसे संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल नहीं किया है, जिससे इन वर्गों की नौकरियां हड़पी जा रही हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया जिबली स्टाइल फोटोज से भरा हुआ है। सभी लोग अपनी जिबली स्टाइल यानी कार्टून इमेज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं। अब इस ट्रेंड ने राजनीति में भी एंट्री मार ली है। आम लोगों के साथ नेता भी अपनी जिबली स्टाइल फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राजनीति कर रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के नेता विपक्ष और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्रेंड फॉलो करते हुए भाजपा पर हमला बोला है।

जिबली स्टाइल में बीजेपी पर बोला हमला

तेजस्वी यादव ने अपनी जिबली स्टाइल फोटो को एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपा और एनडीए पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, आरक्षण चोर 𝐁𝐉𝐏-𝐍𝐃𝐀 जवाब दें! हमारी सरकार द्वारा 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में दलितों-आदिवासियों एवं पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाई गयी 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की 𝟗वीं अनुसूची में नहीं डाला क्योंकि ये आरक्षण चोर अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के युवाओं को 𝟏𝟔% आरक्षण का सीधा नुकसान कर इन वर्गों की लाखों नौकरियां हड़प रहे है।

‘ये लोग इतने झूठ कहां से लाते हैं?’

इससे पहले सोमवार को तेजस्वी यादव ने x पर पोस्ट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम बिहार में बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे। क्या बिहार में 20 साल से तालिबान की सरकार है? अगर उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है तो कुछ भी फेंक दो। ये लोग इतने झूठ कहां से लाते हैं?

चुनाव के बाद सब जुमला हो जाता है

उन्होंने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब भी चुनाव आता है तो लोग बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद सब जुमला हो जाता है। तेजस्वी ने कहा कि अगर वो कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को पैसे दिए हैं तो उन्हें बताना चाहिए कि कहां बिहार को कितना पैसा दिया गया है। इसका पूरा ब्योरा देना चाहिए।  लालू यादव को गोली मारना इन लोगों का फैशन है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

राजा हरिश्चंद्र के बाद Tejashwi Yadav सबसे सत्यवादी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कसा तंज

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×