Tejashwi Yadav EPIC Number: फर्जी है तेजस्वी यादव का दूसरा EPIC नंबर! EC ने खोली पोल
Tejashwi Yadav EPIC Number: बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जमकर सियासत हो रही है। एसआईआर पूरा होने के बाद तेजस्वी यादव प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव खुद विवादों में घिर गए हैं। तेजस्वी यादव, जो अब तक इस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे थे, अब उनके खुद के दो अलग-अलग इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) नंबर सामने आने के बाद सवालों के घेरे में आ गए हैं।
चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के मुताबिक, तेजस्वी यादव के नाम पर दो EPIC नंबर दर्ज हैं — पहला नंबर RAB0456228 और दूसरा RAB2916120 है। अब यह सवाल उठ रहा है कि एक ही व्यक्ति के नाम पर दो अलग-अलग EPIC नंबर कैसे हो सकते हैं?
Tejashwi Yadav EPIC Number: क्या है सही EPIC नंबर
चुनाव आयोग के सूत्रों ने इस पर अहम जानकारी दी है। उनके अनुसार, तेजस्वी यादव ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जो नामांकन पत्र दाखिल किया था, उसमें उन्होंने EPIC नंबर RAB0456228 का इस्तेमाल किया था। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह EPIC नंबर वैध और अस्तित्व में है। इसके अलावा, 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित हुई मसौदा मतदाता सूची में भी तेजस्वी यादव का नाम इसी EPIC नंबर के साथ शामिल है।
जांच में पता चला है कि तेजस्वी के पास वर्ष 2015 की मतदाता सूची में भी यही EPIC संख्या थी। आयोग का कहना है कि यह नंबर लगातार रिकॉर्ड में मौजूद रहा है और इसे आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त है।
Tejashwi Yadav EPIC Number: जाली है दूसरा EPIC नंबर
वहीं दूसरी ओर, तेजस्वी यादव का दूसरा EPIC नंबर RAB2916120 आयोग के रिकॉर्ड में नहीं पाया गया है। सूत्रों की मानें तो यह EPIC नंबर अस्तित्वहीन है, यानी न तो यह कभी चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया और न ही इसके बारे में कोई रिकॉर्ड मौजूद है। चुनाव आयोग ने इस नंबर की जांच के लिए 10 साल से भी पुराने दस्तावेज खंगाले, लेकिन कहीं भी इसका कोई वैध प्रमाण नहीं मिला।
चुनाव आयोग की जांच जारी
इससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह दूसरा नंबर या तो गलती से बनाया गया या फिर जाली दस्तावेज का हिस्सा हो सकता है। चुनाव आयोग अब इस EPIC नंबर की सच्चाई जानने के लिए आगे की जांच कर रहा है। आयोग यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कहीं यह किसी फर्जीवाड़े का हिस्सा तो नहीं। फिलहाल, यह मामला राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील बन गया है क्योंकि जिन तेजस्वी यादव ने SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे, अब उन्हीं के नाम पर दो EPIC नंबर होने से नया विवाद खड़ा हो गया है।
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav का नाम Voter List से उड़ा! इस सिचुएशन में क्या करेंगे आप?