For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाल बाल बचे तेजस्वी यादव, काफिले में घुसा बेकाबू ट्रक, 3 सुरक्षाकर्मी घायल

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 में देर रात हुआ हादसा

10:46 AM Jun 07, 2025 IST | Himanshu Negi

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 में देर रात हुआ हादसा

बाल बाल बचे तेजस्वी यादव  काफिले में घुसा बेकाबू ट्रक  3 सुरक्षाकर्मी घायल

तेजस्वी यादव के काफिले में एक अनियंत्रित ट्रक घुसने से तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घटना के समय तेजस्वी यादव चाय पीने के लिए रुके थे। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेजस्वी ने लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर रात हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए है। दरअसल तेजस्वी यादव मधेपुरा में कार्यक्रम के बाद वापस लौट रहे थे इस दौरान वह चाय पीने के लिए रास्ते में रुके थे तभी एक अनिंयंत्रित ट्रक उनके काफिले में जा घुसा। इस घटना में काफिले में मौजूद तीन सुरक्षाकर्मियों और गाड़ी का चालक घायल हो गया है। साथ ही कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है । बता दें कि सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस घटना के बाद तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि लोगों पर कार्रवाई होगी।

ट्रक चालक गिरफ्तार

बता दें कि यह घटना देर रात हुई थी जिसमें तेजस्वी यादव ज्यादा दूर नहीं थे। बताया जा रहा है कि वह सिर्फ पांच फीट की दूरी पर ही थे अगर ट्रक पलट जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। तेजस्वी यादव ने बताया कि घटना स्थल के कुछ दूरी पर टोल था, पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई और लोगों ने टोल पर ही ट्रक को रोक लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बाल बाल बचे तेजस्वी यादव

घायलों का अस्पताल में उपचार

इस सड़क हादसे में तीन सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक चपेट में आ गए थे। काफिले में मौजूद गाड़ियों से ही सभी को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने बताया कि घटना में लापरवाही बरतने वालों पर एक्शन लिया जाए क्योंकि इसी लापरवाही के चलते कई सड़क हादसे होते है और कई लोगों की मौत भी होती है।

PM मोदी का बिहार दौरा, जनता आगमन के लिए उत्साहित: दिलीप जायसवाल

बता दें कि तेजस्वी यादव मधेपुरा में कार्यक्रम करके लौट रहे थे। इस दौरान वह हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 में चाय पीने के लिए रुके थे तभी उनके काफिले में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए है। बता दे कि यह पुलिसकर्मी वैशाली जिला बल के थे जिन्हें गंभीर चोट आई है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×