'आपका मॉडल था, चुपचाप शादी करके बाद में बताया', खान सर की बात सुन कर हंस पड़े तेजस्वी यादव
खान सर ने चुपके से की शादी, तेजस्वी यादव ने किया खुलासा
पटना के मशहूर टीचर खान सर ने चुपचाप शादी कर ली और बाद में इसकी जानकारी दी। उनकी रिसेप्शन पार्टी में नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। खान सर ने शादी के दौरान तेजस्वी यादव के मॉडल को अपनाने की बात कही, जिससे सभी हंस पड़े। सोशल मीडिया पर रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं।
पटना के मशहूर टीचर और सोशल मीडिया सेंसेशन खान सर की शादी की खबर ने सबको चौंका दिया है। अब उनकी रिसेप्शन पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। दरअसल, रिसेप्शन का आयोजन पटना के सगुना मोड़ स्थित एक मैरेज हॉल में किया गया था। इसमें शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और अन्य मेहमान शामिल हुए। सभी ने खान सर को शादी की बधाई दी और नए जोड़े को आशीर्वाद दिया। खान सर पहली बार लाल जोड़े में सजी अपनी दुल्हन के साथ नजर आए। उन्होंने अपनी पत्नी का हाथ थामे स्टेज पर एंट्री की। उनकी पत्नी घूंघट में थीं। खान सर के रिसेप्शन की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
तेजस्वी ने पूछा कब हुई थी शादी
2 जून को आयोजित रिसेप्शन में शिक्षा जगत के कई लोग और कुछ नेता शामिल हुए। सभी ने खान सर को बधाई दी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खान सर को शादी की बधाई दी। मंच पर पहुंचे तो खान सर ने शादी की सच्चाई बताई। यह सुनकर तेजस्वी यादव भी हैरान रह गए। तेजस्वी यादव ने खान सर से पूछा कि आपकी शादी कब हुई? खान सर ने जवाब दिया- हमारी शादी तब हुई थी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा था। खान सर ने आगे कहा कि मॉडल आपका था सर, आपको बाद में चुपचाप बताना होगा।
आपका ही मॉडल अपनाया था- खान सर
उन्होंने आगे कहा कि निकाह में सिर्फ 12-13 लोग थे सर, हमने भी वैसा ही किया जैसा आपने किया। चुपचाप शादी करके बाद में बताया। खान सर ने कहा कि हमने सोचा कि किसकी नकल करनी है, इसलिए हमने आपकी नकल की। इतना कहकर खान सर हंसने लगे। आपको बता दें कि शादी के बाद पहली बार खान सर लाल जोड़े में अपनी दुल्हन के साथ नजर आए। वे अपनी पत्नी का हाथ थामे स्टेज पर पहुंचे। उनकी पत्नी घूंघट में नजर आईं।
6 जून को छात्रों के लिए रिसेप्शन पार्टी
खान सर जब बच्चों को पढ़ा रहे थे, तब उन्होंने उन्हें अपनी शादी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध के बीच में एएस खान नाम की लड़की से शादी की थी। अब 6 जून को खान सर ने एक खास दावत का आयोजन किया है। उन्होंने अपने सभी छात्रों का न्योता दिया है। खान सर की शादी की खबर सुनकर उनके छात्र और प्रशंसक बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं।
Khan Sir ने चुपके से रचाई शादी, 6 जून को छात्रों को देंगे ग्रैंड पार्टी