मुजफ्फरपुर में लगे तेजस्वी यादव के 'लापता' होने के पोस्टर, खोजने वाले को 5100 रुपये का ईनाम
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक पोस्टर लगा है जिसमें ‘लापता’ राजद नेता तेजस्वी यादव को खोज निकालने वाले व्यक्ति को 5100 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।
04:29 AM Jun 22, 2019 IST | Desk Team
उत्तरी बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में एक पोस्टर लगा है जिसमें ‘‘लापता’’ राजद नेता तेजस्वी यादव को खोज निकालने वाले व्यक्ति को 5100 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। तेजस्वी लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं।
Advertisement
मुजफ्फरपुर जिला मस्तिष्क ज्वर की चपेट में है और वहां सौ से ज्यादा बच्चों की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने विशाल पोस्टर लगवाकर इस पर शीर्षक लिखा है “लापता, लापता, लापता।”
इस पोस्टर पर नीचे लिखा है कि जो कोई विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को वापस लेकर आएगा उसे 5100 रुपये का इनाम मिलेगा। सबसे नीचे लिखा है कि वह लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद से लापता हैं।
Advertisement