W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा-बिहार सरकार के सभी मंत्री गुलदस्ता की जगह किताब कलम मांगे गरीब......

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी मंत्रियों को आज चिट्ठी जारी किया वही उपमुख्यमंत्री कहा कि गरीब गुरबा का काम करें नया गाड़ी नहीं खरीदें फूल का जगह किताब और कलम मांगे नमस्ते करें पांव नहीं छूने दे।

05:06 PM Aug 20, 2022 IST | Desk Team

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी मंत्रियों को आज चिट्ठी जारी किया वही उपमुख्यमंत्री कहा कि गरीब गुरबा का काम करें नया गाड़ी नहीं खरीदें फूल का जगह किताब और कलम मांगे नमस्ते करें पांव नहीं छूने दे।

तेजस्वी यादव ने कहा बिहार सरकार के सभी मंत्री गुलदस्ता की  जगह किताब  कलम मांगे गरीब
पटना जेपी चौधरी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी मंत्रियों को आज चिट्ठी जारी किया वही उपमुख्यमंत्री कहा कि  गरीब गुरबा का काम करें नया गाड़ी नहीं खरीदें फूल का जगह  किताब और कलम मांगे नमस्ते करें  पांव नहीं छूने दे।राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे।राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पाँव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे।सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे।सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे।
Advertisement
आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे। और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे।सभी विभागीय कार्यों में  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे।मंत्रीगण मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×