टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, बोले- बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा

तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में रोज हत्या, बलात्कार और लूटपाट की थोक में आती खबरों का यह आलम है कि हर अपराध का जघन्य कांड अब आम और स्वाभाविक बन गया है।

09:49 AM Aug 31, 2019 IST | Desk Team

तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में रोज हत्या, बलात्कार और लूटपाट की थोक में आती खबरों का यह आलम है कि हर अपराध का जघन्य कांड अब आम और स्वाभाविक बन गया है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक तेजस्वी प्रसाद यादव ने गोपालगंज जिले में मुख्य अभियंता के आवास पर ठेकेदार को जिंदा जलाए जाने के मामले को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ हमला तेज करते हुए आज कहा कि यह राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। 
Advertisement
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, “बदमाश दुशासनी राज में घटित देश में अपराध और भ्रष्टाचार का यह अनूठा मामला है, जहां नीतीश जी के एक चीफ इंजीनियर ने अपने ही घर में ठेकेदार से 15 लाख रुपये रिश्वत मांगी और नहीं देने पर जिंदा जला दिया। हिम्मत है किसी में जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले पर सवाल पूछ सके। यह अपराध और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है।” 
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “बिहार में रोज हत्या, बलात्कार और लूटपाट की थोक में आती खबरों का यह आलम है कि हर अपराध का जघन्य कांड अब आम और स्वाभाविक बन गया है। अफसरशाही का दबदबा इतना बढ़ गया है कि बाबूलोग अब खुलेआम ‘रेट कार्ड’ लगाकर सुशासन प्रदत्त मूल अधिकार की तरह छाती ठोक रिश्वत और कमीशन वसूल रहे हैं।”

 
तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “गोपालगंज में एक अभियंता देवता ने अपने ही घर में 15 लाख रुपये रिश्वत का चढ़ावा नहीं देने पर केरोसीन तेल छिड़ककर ठेकेदार को आग लगा सुशासन की बलि चढ़ा दी। कोई और राज्य होता चारो ओर हाहाकार मच गया होता। जंगलराज के अफसाने सुनाए जाते।” 
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “बिहार के कथित सुशासन में हर अपराध, हर कुकर्म डंके की चोट पर होता है। हर रंगदारी, हर घूस की हिस्सेदारी सत्तारूढ़ दलों के कुकर्मी नेताओं की जेब में ठूंसा जाता हो तो हड़कंप क्यों मचता। वसूली कमीशनखोरी और घूस का चढ़ावा ‘आरसीपी टैक्स’ के नाम पर जनता दल यूनाईटेड (जदयू)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शैतानी जोड़ी के हवाले।” 
तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में आवाज उठाओगे तो ऐसे ही जिंदा जला दिए जाओगे, साथ आओगे तो पाप की लंका में जी भर कर कमाओगे। नेताओं की गाड़ियों में अनुकंपा के ‘सिंघम’ अफसर आएंगे और नागरिकों का खून चूसकर सुशासनी नेताओं को चढ़ाएंगे। बंदरबांट, घूस और कमीशन की छूट मची है, जनादेश चोरी के दीमक लूट रहे हैं।” 

बिहार : महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद पर अभी से घमासान

Advertisement
Next Article