लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सामने आए तेजस्वी, आज विधानसभा की कार्यवाही में लेंगे हिस्सा
तेजस्वी यादव आज से बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में हिस्सा लेंगे और बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।
05:59 AM Jul 01, 2019 IST | Desk Team
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम सामने आने के बाद से राजनीति से गायब राजद नेता तेजस्वी यादव आज अचानक मीडिया के सामने आए है। सामने आते ही तेजस्वी ने सत्तापक्ष पर हमला बोला और कहा कि उनलोगों के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है इसीलिए बस ये देखने में लगे हैं कि कौन कहां जा रहा है? कहां से आ रहा है?
Advertisement
तेजस्वी यादव सुबह 7.40 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां तेजस्वी ने विपक्ष के उनके गायब हो जाने वाले बयान के जबाव में कहा कि मैंने ट्वीट के जरिए स्पष्ट किया था, बाकी लोग जो चाहें कहें। उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है। साथ ही यह भी सूचना है कि तेजस्वी आज विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि अब मैं आ गया हूं और सदन में विरोधियों को जवाब दूंगा। सरकार की नाकामियों पर सवाल उठाऊंगा। राज्य में बढ़ते अपराध, स्वास्थ्य को लेकर सदन में सवाल करूंगा। कहा कि मैंने पहले ही कह दिया था कि मैं अज्ञातवास पर नहीं गया था’, ‘ट्वीट कर यह स्पष्ट कर दिया था की मैं कहां हूं’।
गौरतलब है की तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, ‘दोस्तो, पिछले कुछ सप्ताह के दौरान मैं इलाज से गुजर रहा था। फिर भी राजनीतिक विरोधियों के साथ- साथ मीडिया के एक समूह द्वारा मुझे लेकर बनाई गई मसालेदार कहानियों को देखकर मैं खुश हूं।’
तेजस्वी यादव आज से बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में हिस्सा लेंगे और बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। राज्य में बढ़ते अपराध और सबसे बड़ा मुद्दा मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (AES) से हुई बच्चों की मौत पर विपक्ष लगातार सत्तापक्ष पर हमलावर है और आज विधानसभा की कार्यवाही में इसके खिलाफ नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विपक्ष सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगा।
Advertisement