For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tejaswi Yadav ने सरकार से की बड़ी मांग, कहा जातीय गणना के आधार पर पेश हो 2025 का बजट

तेजस्वी यादव की मांग, जातीय गणना के आधार पर बने 2025 का बजट

10:27 AM Mar 02, 2025 IST | Khushi Srivastava

तेजस्वी यादव की मांग, जातीय गणना के आधार पर बने 2025 का बजट

tejaswi yadav ने सरकार से की बड़ी मांग  कहा जातीय गणना के आधार पर पेश हो 2025 का बजट

कल बिहार का बजट पेश होने वाला है, लेकिन उससे पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से बड़ी मांग कर दी है। पटना में शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम लोगों की समस्याएं सुनी। तेजस्वी यादव ने बिहार के बजट सत्र को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण बेहद साधारण और घिसी-पिटी बातों से भरा था। यह समझ नहीं आया कि वे किस सरकार की बातें कर रहे थे। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।

जातीय गणना पर आधारित हो बिहार का बजट

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि कल नीतीश सरकार का आखिरी बजट है। हम बजट में अपनी मांगों को रखने की कोशिश करेंगे। बिहार सरकार को बजट में यह घोषणा करनी चाहिए कि 500 ​​रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। जातिगत जनगणना के बाद आर्थिक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि 94 लाख गरीब परिवार हैं। सरकार को उन्हें 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देनी चाहिए। बिहार में महागठबंधन सरकार में जातिगत जनगणना के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया था, लेकिन कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया। केंद्र सरकार ने बढ़े हुए आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल नहीं किया और न ही नीतीश केंद्र सरकार से इसे करवा पाए। आरक्षण का दायरा बढ़ाने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए। हम इसका समर्थन करेंगे।

BSP में आकाश आनंद की छुट्टी, मायावती ने कहा- जीते जी उत्तराधिकारी नहीं

एनडीए के सीएम चेहरे पर बोले तेजस्वी

जब उनसे पूछा गया कि एनडीए में सीएम चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ कैसा व्यवहार करती है, यह सभी जानते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 2022 में जब नीतीश कुमार बीजेपी छोड़कर महागठबंधन में आए थे, तो कह रहे थे कि बीजेपी उनकी पार्टी तोड़ रही है। तेजस्वी ने दावा किया कि पीएम मोदी चाहे जितनी बार बिहार आएं, जनता एनडीए सरकार को चुनाव में सबक सिखाएगी।

Yogi सरकार का बड़ा कदम, गोवंश आधारित खेती के लिए 10 लाख तक का ऋण

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×