तेलंगाना के मुख्य सचिव ने PM मोदी के हैदराबाद दौरे के लिए इंतजामों की समीक्षा की
तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हैदराबाद दौरे के लिए इंतजामों की बृहस्पतिवार को समीक्षा की।
10:47 PM Jun 30, 2022 IST | Shera Rajput
तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हैदराबाद दौरे के लिए इंतजामों की बृहस्पतिवार को समीक्षा की।
Advertisement
मोदी हैदराबाद में दो जुलाई को आयोजित होने वाली भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे और इसके बाद तीन जुलाई को वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे ।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्य सचिव ने पुलिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री यहां तीन दिन तक रहेंगे।
वह दो जुलाई को हैदराबाद पहुंचेंगे और चार जुलाई की सुबह वापस लौट जायेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा शासित सभी राज्यों के केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय स्तर के नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए शहर में होंगे।
कुमार ने अधिकारियों को विस्तृत व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को करीबी समन्वय और बहुत सतर्कता के साथ काम करने के लिये भी कहा।
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम. महेंद्र रेड्डी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
इस बीच साइबराबाद के पुलिस आयुक्त एम स्टीफन रवींद्र ने संवाददाताओं को बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। उन्होंने बताया कि बैठक स्थल पर चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और पूरे मार्ग पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किये गये है।
Advertisement