Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नेशनल हेराल्ड मामले में तेलंगाना कांग्रेस का ED दफतर के बाहर विरोध प्रदर्शन

तेलंगाना कांग्रेस का ईडी दफ्तर के बाहर जोरदार विरोध

12:48 PM Apr 17, 2025 IST | Aishwarya Raj

तेलंगाना कांग्रेस का ईडी दफ्तर के बाहर जोरदार विरोध

गुरुवार को हैदराबाद में तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वे नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र का विरोध कर रहे थे। कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया।

गुरुवार को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने हैदराबाद में ईडी दफ्तर के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र का विरोध कर रहे थे। इन प्रदर्शनों में तेलंगाना सरकार के कई मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने इसे “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” बताया।ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को पहला और राहुल गांधी को दूसरा आरोपी बनाया है। ईडी के आरोप पत्र में सैम पित्रोदा का भी नाम शामिल है। राहुल और सोनिया पर PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की धारा 44, 45 और 70 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

“राहुल और कांग्रेस के खिलाफ साजिश” – मंत्री पूनम प्रभाकर

ईडी दफ्तर के बाहर हुए प्रदर्शन में शामिल हुईं मंत्री पूनम प्रभाकर ने ANI से बातचीत में कहा, “राहुल देश के उभरते हुए युवा नेता हैं और 2029 में भाजपा हारने वाली है। इसलिए भाजपा राहुल की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।”पूनम प्रभाकर के अलावा कई अन्य कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों ने भी इसे भाजपा द्वारा राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ रची गई साजिश बताया। बीते बुधवार को भी देश के कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं ने ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए थे।

Robert Vadra को ED का दूसरा समन, लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में होगी पूछताछ

वाड्रा से आज फिर ईडी की पूछताछ

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से भी ईडी ने लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। यह पूछताछ गुरुग्राम में भूमि अधिग्रहण से जुड़े एक मामले को लेकर की गई।

Advertisement
Advertisement
Next Article