Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Telangana में AIMIM अपनी सात सीट पर रही कायम, Owaisi ने मतदाताओं को किया धन्यवाद

10:31 AM Dec 04, 2023 IST | NAMITA DIXIT
Asaduddin Owaisi

Telangana Election Result: असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने तेलंगाना में अपनी सातों सीट बरकरार रखी और पार्टी का गढ़ माने जाने वाली अपनी परंपरागत सीट पुराने हैदराबाद शहर पर कब्जा कायम रखा। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव में पार्टी के सात उम्मीदवारों की जीत के लिए मंगलवार को मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

फिर से भरोसा जताने के लिए लोगों का आभार- ओवैसी

आपको बता दें उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कांग्रेस पार्टी को बधाई दी जिसका तेलंगाना (Telangana) में सरकार बनाना तय माना जा रहा है।ओवैसी ने कहा, ‘‘मैं हमारे सात निर्वाचन क्षेत्रों में एआईएमआईएम पर फिर से भरोसा जताने के लिए हैदराबाद के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। इंशाअल्लाह, हम अपने जमीनी स्तर के काम को मजबूत करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि मजलिस की विरासत को आगे बढ़ाया जाए। मैं हमारी पार्टी के सभी पदाधिकारियों का उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। कांग्रेस पार्टी को मेरी शुभकामनाएं। एआईएमआईएम रचनात्मक विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाती रहेगी।’’

AIMIM उम्मीदवारों ने नौ सीटों पर चुनाव लड़ा

Telangana Election Result: बता दें एआईएमआईएम ने निवर्तमान तेलंगाना विधानसभा में अपनी सातों सीट बरकरार रखते हुए अपने पारंपरिक गढ़ पुराने हैदराबाद शहर में अपनी पकड़ बनाए रखी है।एआईएमआईएम उम्मीदवारों ने नौ सीटों पर चुनाव लड़ा था और उनमें से सात पर जीत हासिल की। पार्टी 2009 से इन सीटों पर जीत हासिल करती रही है।हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने चंद्रायनगुट्टा सीट पर 81,660 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। यह 1999 के बाद से उनकी लगातार छठी जीत है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article