For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Telangana Election Results: Revanth Reddy ने कोडंगल से दर्ज की भारी मतों से जीत

02:36 PM Dec 03, 2023 IST | R.N. Mishra
telangana election results  revanth reddy ने कोडंगल से दर्ज की भारी मतों से जीत

Telangana Election Results: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने रविवार को कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से भारी अंतर से जीत दर्ज की है। बता दें, 199 विधानसभा सीटें वाले तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद आज रविवार(3 नवंबर) को मतगणना हो रही है। जिसमें कांग्रेस जीत दर्ज करती हुई दिख रही है। रुझानों में कांग्रेस को 65 से अधिक सीटें मिलती नजर आ रही हैं।

Highlights Points
तेलंगाना विधानसभा के रिजल्ट में कांग्रेस को बढ़त
कांग्रेस को मिल रही 65 से अधिक सीटें
तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने से चुके चंद्रशेखर राव

रेवंत रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के मौजूदा विधायक पटनम नरेंद्र रेड्डी को 32,800 वोटों से हराया।
कांग्रेस नेता 2018 में कोडंगल में नरेंद्र रेड्डी से 9,319 सीटों से हार गए थे।मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार रेवंत रेड्डी भी कामारेड्डी में मुख्यमंत्री और बीआरएस अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव के खिलाफ आगे चल रहे हैं। 2018 में विधानसभा चुनाव में हार के बाद, रेड्डी ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था और मल्काजगिरी निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। उन्हें 2021 में टीपीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की लहर, रमन सिंह ने दावा किया- पार्टी बनाएगी सरकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

R.N. Mishra

View all posts

I am a journalist and digital content creator in Punjab Kesari

Advertisement
×