For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Telangana Elections 2023: राहुल गाँधी का बड़ा आरोप, बोले BJP,BRS और AMIM एक साथ है, कांग्रेस इनसे लड़ रही

03:38 PM Nov 26, 2023 IST | R.N. Mishra
telangana elections 2023  राहुल गाँधी का बड़ा आरोप  बोले bjp brs और amim  एक साथ है  कांग्रेस इनसे लड़ रही

Telangana Elections 2023 : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने तेलंगाना चुनाव के बीच एक बड़ा ब्यान दिया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना में सत्ता में बने रहें। बीजेपी, बीआरएस और एमआईएम एक साथ है और कांग्रेस इन सभी से लड़ रही है।

Highlights Point

  • राहुल गांधी ने तेलंगाना चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
  • BJP,BRS और AMIM एक साथ है, कांग्रेस इनसे लड़ रही-राहुल गांधी
  • बीजेपी की मदद के लिए अपने उम्मीदवार उतार देती है AMIM-राहुल गांधी

कांग्रेस का पहला लक्ष्य तेलंगाना में केसीआर को हराना-राहुल गांधी
दामोदर राजनरसिम्हा के लिए प्रचार करने के लिए संगारेड्डी जिले के एंडोले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस का पहला लक्ष्य तेलंगाना में केसीआर को हराना है और फिर केंद्र से मोदी सरकार को हटाना है।

बीजेपी की मदद के लिए अपने उम्मीदवार उतार AMIM-राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी, बीआरएस और एमआईएम एक साथ है और कांग्रेस इन सभी से लड़ रही है। उन्होंने दावा किया कि बीआरएस ने जीएसटी, नोटबंदी और कृषि बिलों पर मोदी सरकार का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि चूंकि मैं हर दिन बीजेपी से लड़ता हूं, मेरे खिलाफ 24 मामले हैं लेकिन केसीआर के खिलाफ ईडी, सीबीआई या आईटी का एक भी मामला नहीं है। राहुल गांधी ने एमआईएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां भी कांग्रेस बीजेपी से लड़ रही है, वहां वह बीजेपी की मदद के लिए अपने उम्मीदवार उतार देती है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केसीआर सरकार ने टीएसपीएससी परीक्षा में पेपर लीक के जरिए उनका भविष्य बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए पैसे खर्च किए और कड़ी मेहनत की, लेकिन पेपर लीक ने उनके सारे सपने चकनाचूर कर दिए। उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो जनता का शासन लाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर सरकार पूरे देश में सबसे भ्रष्ट है। उन्होंने कहा, तेलंगाना अलग राज्य के लिए लड़ते समय लोगों ने एक ऐसी सरकार का सपना देखा था जो गरीबों, आदिवासियों, किसानों और कमजोर वर्गों के लिए काम करेगी, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि एक परिवार उन पर शासन कर रहा है।उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि केसीआर और उनके परिवार द्वारा उनसे लूटा गया पैसा कांग्रेस छह गारंटी लागू कर लोगों को वापस करेगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

R.N. Mishra

View all posts

I am a journalist and digital content creator in Punjab Kesari

Advertisement
×