Telangana: राज्यपाल सुंदरराजन ने अपना फोन टैप किये जाने का जताया संदेह
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने बुधवार को संदेह व्यक्त किया कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं।
07:08 PM Nov 09, 2022 IST | Desk Team
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने बुधवार को संदेह व्यक्त किया कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं।सुंदरराजन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे संदेह है (कि) मेरे फोन टैप किए गए हैं। राज्य में अलोकतांत्रिक स्थिति है, खासकर राज्यपाल के सम्मान के संबंध में। मैं उन सभी चीजों को स्पष्ट करना चाहती हूं।’’
Advertisement
उन्होंने यह कहते हुए इस बारे में कुछ भी विस्तार से बोलने से इनकार कर दिया कि हाल ही में राजभवन को ‘‘टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले’’ से जोड़ने वाली कुछ सोशल मीडिया पोस्ट सामने आयी थी।