Telangana Incident: बीयर की बोतल में मिली मरी हुई छिपकली, मचा हड़कंप
बीयर की बोतल में मरी छिपकली मिली, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Telangana Incident: बाहर का खाना कई लोगों को पसंद होता है। लेकिन आजकल फूड्स में जैसे मरे हुए जीव मिल रहे हैं, उससे लोगों के मन में सवाल उठते हैं कि जो वह खा रहे हैं वह खाना हेल्दी भी है या नहीं। हाल ही में तेलंगाना के विकाराबाद से ऐसी ही एक खबर फिर सामने आई है, जिससे बाहर के खाने-पीने की चीजों को लेकर लोगों के मन में डर बैठ गया है। क्योंकि एक व्यक्ति को इस बार बीयर की बोतल में मरी हुई छिपकली मिली है। इस घटना की वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
बीयर की बोतल में मिली छिपकली
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बीयर की बोतल में मरी हुई छिपकली की वीडियो तेलंगाना की है। जहां लक्ष्मीकांत रेड्डी और उसका दोस्त विकाराबाद स्थित केरेल्ली नामक गांव के एक लोकल वाइन शॉप से बियर खरीदने गए थे। लेकिन उन्हें जो बियर में दिखा उसे देख उनकी भी रूह कांप गई।
जानिये पूरी घटना
दरअसल, लक्ष्मीकांत और उसके दोस्त ने 4000 रुपये की एक बीयर की बोतल ली, जिसमें उन्हें एक मरी हुई छिपकली तेरती हुई दिखी। वहीं, जब दोनों ने वॉइन शॉप के ऑनर से इसकी शिकायत की उन्होंने इसका जिम्मा लेने से मना कर दिया। इसके अलावा ये भी कहा कि ये सब उनके हाथ में नहीं है। इसके बाद लक्ष्मीकांत ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में हम देख सकते हैं कि लक्ष्मीकांत अपनी बीयर की बोतल में छिपकली को दिखाते नजर आ रहे हैं।
ये वीडियो एक्स पर @YakkatiSowmith नामक यूजर ने शेयर की है।
पहले भी हुई है ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है, जब ग्राहकों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया गया हों। पिछले साल हैदराबाद के एक स्थानीय रेस्टोरेंट से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। जहां बिरयानी में एक मरी हुई छिपकली दिखाई गई थी। इस एक मिनट लंबे वीडियो को देखने के बाद भी लोगों ने काफी नाराजगी जताई थी।