टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Telangana News : ट्रैक्टर और बस की जोरदार टक्कर में 3 की मौत, 15 लोग घायल

तेलंगाना के वानापार्थी जिले में हैदराबाद-बैंगलोर राजमार्ग पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बस और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई।

12:28 PM Nov 21, 2022 IST | Desk Team

तेलंगाना के वानापार्थी जिले में हैदराबाद-बैंगलोर राजमार्ग पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बस और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई।

तेलंगाना के वानापार्थी जिले में हैदराबाद-बैंगलोर राजमार्ग पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बस और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।बता दें कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की गरुड़ बस, जो हैदराबाद से बैंगलोर जा रही थी, कोट्टाकोटा मंडल के मुम्मलपल्ली के पास गन्ने से लदे एक ट्रैक्टर से टकरा गई।हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने वानापार्थी के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बस का एक हिस्सा बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त 
पुलिस के मुताबिक, बस चालक, क्लीनर और एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए।मृतकों की पहचान अंजनेयुलू (42), संदीप (35) और शिवन्ना (56) के रूप में हुई है। घायलों का वानापर्थी अस्पताल में इलाज चल रहा है।हैदराबाद के मियापुर डिपो की बस में कुल 48 यात्री सवार थे।टक्कर इतनी जोरदार थी कि वॉल्वो बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस को वाहन को सड़क से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के कारण हाईवे पर करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
Advertisement
Advertisement
Next Article