+

तेलंगाना : पुलिस ने तीन लोगों को ऑपरेशन लोटस चलाने के आरोप पकड़ा, विधायकों पर पार्टी बदलने का आरोप

तेंलगाना में राजनीतिक उथल -पुथल होने के आसार बन रहे हैं, सीएम केसीआर बीजेपी पर पूर्व में भी आरोप लगा चुके हैं तेलंगाना सरकार को वह पैसे बल गिरा देना चाहते हैं, तेलंगाना पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को पकड़ा हैं, जिन पर बीजेपी विधायकों को 100 करोड़ रुपये का ऑफर करने का आरोप लगाया गया हैं।
तेलंगाना : पुलिस ने तीन लोगों को ऑपरेशन लोटस चलाने के आरोप पकड़ा, विधायकों पर पार्टी बदलने का आरोप
तेंलगाना में राजनीतिक उथल -पुथल होने के आसार बन रहे हैं, सीएम केसीआर बीजेपी पर पूर्व में भी आरोप लगा चुके हैं तेलंगाना सरकार को वह पैसे बल गिरा देना चाहते हैं, तेलंगाना पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को पकड़ा हैं, जिन पर बीजेपी विधायकों को 100 करोड़ रुपये का ऑफर करने का आरोप लगाया गया हैं।  
इस मामले में टीआरएस विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई के आधार पर तीन लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया हैं। विधायक ने कहा कि उन्हें 00 करोड़ रुपये का ऑफर कर पार्टी बदलने को कहा गया, जिसकी उन्होनें पुलिस में शिकायत कर दी , घटना के बाद टीआरएस के चार विधायकों को केसीआर के आवास पर भेजा गया हैं।  
टीआरएस विधायक ने घर ही बुलाई पुलिस - स्टीफन रवींद्र 
इस मामले में साइबराबाद पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के विधायकों ने घर पर ही पुलिस बुलाया, जिसमें दावा किया गया था वह पैसे लेकर पार्टी बदल ले। विधायकों ने एक सुर में कहा कि वह उन्हें पैसे लेकर पार्टी बदलने का दबाव बनाया था।  विधायकों ने दावा किया हैं कि वह पैसे के अलावा ठेके व पार्टी में पदों में ऑफर दिया गया। जानकारी के अनुसार एक विधायक को सौ करोड़ व बाकियों को पचास - पचास करोड़ देने को कहा गया। 
बता दे की टीआरएस व बीजेपी में दिन पे दिन बयानबाजी तेज होने वाली हैं , दरअसल केंद्रिय सत्ताधारी पार्टी दक्षिण में पार्टी का विस्तार करने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं , सीएम केसीआर को तेलंगाना में बीजेपी से सबसे बड़ी चुनौती मिलने वाली हैं । बीजेपी ने कई मोर्चों पर तेंलगाना सरकार पर घेर लिया हैं, वही सीएम केसीआर विपक्षी एकता के सहारे देश में मोदी के सामने चुनौती पेश करने की चाह में लग रहे हैं। 
facebook twitter instagram