'बोरिंग क्लास' कैप्शन लिख सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, नाराज टीचर ने बेंत से की छात्रा की पिटाई
कामरेड्डी जिले में एक सरकारी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा ने क्लास में पढ़ा रही शिक्षिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘‘बोरिंग क्लास’’ लिख दिया।
04:18 PM Nov 30, 2022 IST | Desk Team
तेलंगाना से एक शिक्षिका द्वारा छात्रा की बेंत से पिटाई करने का मामला सामने आया है। कामरेड्डी जिले में एक सरकारी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा ने क्लास में पढ़ा रही शिक्षिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘‘बोरिंग क्लास’’ लिख दिया। जब शिक्षिका को पोस्ट के बारे में पता चला तो उन्होंने छात्रा की पिटाई कर दी।
Advertisement
छात्रा की कथित तौर पर बेंत से पिटाई करते हुए शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। मदनूर मंडल में एक संस्थान में 11वीं कक्षा की छात्रा ने गत सप्ताह कक्षा के दौरान अपने मोबाइल फोन से शिक्षिका की कथित तौर पर तस्वीरें खींची और इसे एक सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट कर दिया तथा तस्वीर के साथ में ‘बोरिंग क्लास’ लिख दिया।
कर्नाटक : सिजोफ्रेनिया से पीड़ित शख्स के पेट से निकले 187 सिक्के, डॉक्टर हुए हैरान
पुलिस ने बताया कि जब शिक्षिका को सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पता चला तो उसने मंगलवार को छात्रा से इस बारे में पूछा। छात्रा ने हालांकि, पोस्ट को लेकर माफी मांग ली लेकिन शिक्षिका ने कक्षा में उसे तथा उसके कुछ सहपाठियों को पीटा।
कक्षा में एक छात्रा ने बेंत से पिटाई करते हुए शिक्षिका का वीडियो बना लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद किशोर न्याय अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत शिक्षिका के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर कुछ विद्यार्थियों ने प्रदर्शन भी किया।
Advertisement