Telangana: कार में दम घुटने से दो बच्चियों की मौत, माता-पिता रहे हादसे से अनजान
माता-पिता की अनदेखी से कार में दम घुटने से बच्चियों की मौत
तेलंगाना के रेड्डी रंगा जिले में कार के अंदर दम घुटने से दो बच्चियों की मौत हो गई। माता-पिता शादी की तैयारी में व्यस्त थे जब बच्चियां कार में बैठ गईं और दम घुटने से बेहोश हो गईं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तेलंगाना के रेड्डी रंगा जिले से एक चौकानें वाली खबर सामने आ रही है, जहां कार के अंदर दम घुटने की वजह से दो छोटी बच्चियों की मौत हो गई। इस हादसे के जिले के चेवेल्ला पुलिस थाना को सूचित किया गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान करके बताया कि एक 4 साल की बच्ची जिसका नाम तनुश्री और एक 5 साल की बच्ची जिसका नाम अभिनेत्री है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।
मध्य प्रदेश में कामधेनु योजना लागू, दूध उत्पादन 20% तक बढ़ाने का लक्ष्य
पुलिस ने बताया कि से बच्चियों के माता-पिता अपने दादा-दादी के घर गए थें, वहां वे अपने किसी रिश्तेदारों की शादी के व्यवस्था के बारे में बात करने लगे। इसी बीच दोनों बच्चियां बहार खड़ी हुई गाड़ी में जाकर बैठ गयी, बच्चियां लगभग एक घंटे तक गाड़ी में बैठी रहीं, जिसके बाद दम घुटने की वजह से वह बेहोश हो गयी।
पुलिस ने यह भी बताया कि जब माता पिता ने बच्चियों को बेहोश पाया तो वह तुरंत उनको पास के इलाके के सरकारी अस्पताल लेकर गए , जहां पहुंचकर डॉक्टर ने बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। अभी तक इस मामले की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गयी है। इस पुरे हादसे ने दमरागिरी इलाके में एक चौकाने वाला माहौल बना दिया है। जहां एक घंटे में दोनों मासूम बच्चियों की जान चली गई।