‘आज सब्जी नहीं पोहे बनेंगे', जब धवन ने सास बनकर पृथ्वी शॉ पर चलाया हुकुम, दोनों का मजेदार वीडियो हुआ वायरल
आईपीएल के 14 वें संस्करण के दूसरे फेज की शुरुआत रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से हो गई है।
03:21 PM Sep 20, 2021 IST | Desk Team
Advertisement
आईपीएल के 14 वें संस्करण के दूसरे फेज की शुरुआत रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से हो गई है। दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलेगी। दिल्ली का आईपीएल के पहले राउंड में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
Advertisement

Advertisement
लेकिन अपने मैच में रंग दिखाने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के दो धुरंदरों शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का एक बेहद मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें धवन और पृथ्वी साथ में एक टीवी सीरियल के डायलॉग पर नाचते हुए बोलते नजर आ रहे हैं।
यहां देखें धवन और पृथ्वी का वीडियो…
इस फनी वीडियो को धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। धवन सास का रोल निभा रहा हैं, जबकि पृथ्वी शॉ उनकी बहु बने हैं। वीडियो के कैप्शन में बल्लेबाज ने लिखा, आज सब्जी नहीं पोहे बनेंगे।

दरअसल ये डायलॉग टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ का है, जहां ‘कोकिला बेन’ का किरदार, जो घर के नौकर मणि पर गुस्सा हो जाती हैं। जब वह सब्जियां काट रही थी और उन्होंने उसे ‘पोहे’ बनाने का आदेश दिया। इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है।

बताते चले,गब्बर ने आईपीएल के इस सीजन में आठ मैचों में 380 रन ठोके हैं, जबकि शॉ ने 308 रन बनाए हैं। डीसी पहले फेज में 8 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की है। फिलहाल दिल्ली अंकतालिका में दूसरे स्थान पर चल रही है।
Advertisement