W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Television Most Expensive Show: भारत का सबसे महंगा टीवी शो, जिसे बनाने में लग गए ₹500 करोड़

07:09 AM Nov 20, 2024 IST | Anjali Dahiya
television most expensive show  भारत का सबसे महंगा टीवी शो  जिसे बनाने में लग गए ₹500 करोड़

भारत के सबसे महंगे टीवी शो की बात हो तो ऐतिहासिक एपिक शो था, जिसे 2017-2018 में मेकर्स ने बनाया. इस शो को बनाने में मेकर्स ने 100-200 नहीं बल्कि 500 करोड़ रुपये लगाए थे. मगर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला तो एक ही सीजन में शो को खत्म करना पड़ा.

ये है ‘पोरस’ जो कि एक हिस्टोरिकल एपिक ड्रामा सीरियल था. जिसके नाम भारत के सबसे एक्पेंसिव टीवी सीरीज का रिकॉर्ड दर्ज है. ‘फर्स्टपोस्ट’ के मुताबिक, साल 2017 में मेकर्स ने इस शो को बनाने में करीब 500 करोड़ रुपये का खर्चा किया था.

‘पोरस’ का बजट इतना था कि कई ब्लॉकबस्टर फिल्में इसके आगे कुछ नहीं थी. जैसे बाहुबली 2 का बजट 250 करोड़, ब्रह्मास्त्र का बजट 350 करोड़ रुपये,  तो जवान का बजट 300 करोड़ और सिंघम अगेन का बजट 350 करोड़ रुपये था. 

‘पोरस’ की कास्ट की बात करें तो लीड रोल लक्ष्य ललवानी ने प्ले किया था तो लाछी के किरदार में सुहानी थीं. वहीं सिकंदर का रोल रोहित पुरोहित ने निभाया था. ये कहानी पंजाब-सिंध के राजा पोरस पर आधारित थी जिन्होंने सिकंदर को टक्कर दी थी. वहीं आईएमडीबी की रेटिंग की बात करें तो इसे 10 में से 7.6 की रेटिंग मिली थी.

‘पोरस’ को मेकर्स ने बड़े पैमाने पर बनाया. बाहुबली जैसी सीरियल की तरह वह इस शो को बनाना चाहते थे. जिसके लिए उन्होंने फाइट सीन्स के लिए महंगे वीएफएक्स का इस्तेमाल किया. बड़े बड़े युद्ध के सीन्स के लिए हजारों लोगों को कास्ट किया गया था. इतना ही नहीं, थाईलैंड जैसी जगह पर भी इसका काम चला. 

‘पोरस’ के कुल 299 एपिसोड प्रसारित हुए. मतलब कि हर एपिसोड की लागत 1.70 करोड़ रुपये के करीब रहा होगा. इसने पिछले महंगे इंडियन टीवी शो ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ का रिकॉर्ड धवस्त कर दिया था जिसका बजट 250 करोड़ रुपये था.


‘पोरस’ को स्वास्तिक प्रोडक्शंस के सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने प्रोड्यूस किया तो ये सोनी टीवी चैनल पर शुरू हुआ. मगर इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. शुरुआत में तो इसने टीआरपी की दौड़ में अच्छा खासा रिस्पॉन्स हासिल किया मगर फिर इसकी टीआरपी गिरने लगी. कहते हैं कि इस सीरियल ने बजट की तुलना में लोगों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल नहीं की थीऔर ये फ्लॉप रहा था.

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×