For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आगामी 2 मार्च को होगा, तेली अधिकार सम्मेलन

पटना में 2 मार्च को होगा तेली अधिकार सम्मेलन

12:24 PM Feb 28, 2025 IST | Vikas Julana

पटना में 2 मार्च को होगा तेली अधिकार सम्मेलन

आगामी 2 मार्च को होगा  तेली अधिकार सम्मेलन

साहू समाज भवन बिहारी साव लेन पटना में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे छपरा के विधायक सह बिहार तैलिक साहू सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी एन गुप्ता, बिहार प्रदेश भाजपा के सह कोषाध्यक्ष नितिन अभिषेक, भाजपा के समस्तीपुर जिला प्रभारी भीम कुमार साहू, विपुल गांधी व मनोज साहू मौजूद थे।

आगामी 2 मार्च को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आहूत तेली अधिकार सम्मेलन सह सम्मान समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये नेताओं ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामले के राज्यमंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव व बिहार सरकार के नव मनोनीत युवा कला व संस्कृति मंत्री मोती लाल प्रसाद, राज्य सभा सांसद धर्मशीला गुप्ता होंगे। इन सभी का बिहार तैलिक साहू सभा सम्मानित करेगा। जिसमे पूरे प्रदेश से तेली समाज के लोग शिरकत करेंगे।

आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक डॉ गुप्ता व श्री अभिषेक ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य सरकार के द्वारा कराये गये जनगणना में तेली की आबादी करीब 3 प्रतिशत है। बवजूद इसके समाज को जनसंख्या के अनुपात में राजनैतिक संगठन व सरकार में उचित भागीदारी नही मिल रही है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान राज्य की तरह ही बिहार में सामाजिक उत्थान के लिये तैलिक साहू सभा कच्ची तेल घनी बोर्ड के साथ व्यवसायिक आयोग की गठन की मांग कर रही है। वही व्यवसायियों उन्मुक्त व निर्भीक होकर व्यसाय का संचालन करे इसके लिये सुरक्षा देने की मांग वर्षों की जा रही है।

नेताओं ने कहा कि तेली अधिकार सम्मेलन सह सम्मान समारोह के लिये पूरे बिहार भर में दौरा किया गया है। सम्मेलन के प्रति तेली समाज के लोगों में खास उत्साह है। उक्त सम्मेलन में तेली समाज के जनप्रतिनिधियों, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, नगर निकाय से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ समाज के बुद्धिजीवि वर्ग , व्यवसायियों व आम नागरिक का भारी जुटान होगा।

नेताओं ने कहा कि अपने हक अधिकार व सामाजिक, राजनैतिक, उत्थान के लिये पूरे प्रदेश से आये समाज के लोग शंखनाद करेंगे। साथ ही समाज के मन्त्रियों व विधायकों का समारोह पूर्वक सम्मान करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Vikas Julana

View all posts

Advertisement
×