Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब में स्कूली बच्चों को सिखाई जाएगी तेलुगू ! शिक्षक संगठन बोला 'ये तो तुगलकी फरमान'

पंजाब में तेलुगू सिखाने का फरमान, शिक्षक संगठन नाराज

10:19 AM May 25, 2025 IST | IANS

पंजाब में तेलुगू सिखाने का फरमान, शिक्षक संगठन नाराज

पंजाब राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने स्कूली बच्चों को तेलुगू सिखाने का फैसला किया है, जिसे शिक्षक संगठन ने तुगलकी फरमान करार दिया। अमृतसर से डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट यूनियन के नेता अश्विनी अवस्थी ने कहा कि तेलुगू सिखाने के लिए तेलुगू बोलने वाले शिक्षकों को लाना चाहिए।

पंजाब राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने जिला शिक्षा विभाग (एससीईआरटी) के अधिकारियों के एक समूह को एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में ‘भारतीय भाषा समर कैंप’ के दौरान स्कूली बच्चों को तेलुगू भाषा सिखाने का उल्लेख है। अमृतसर से डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट यूनियन पंजाब के नेता अश्विनी अवस्थी ने इसे सरकार का तुगलकी फरमान बताया। पत्र में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी है तथा उन्हें तेलुगू की बुनियादी जानकारी और ज्ञान प्रदान किया जाना है।

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट यूनियन पंजाब के नेता अश्विनी अवस्थी ने इस पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सबसे पहले तो हमारे शिक्षकों को तेलुगू भाषा नहीं आती, तो वे बच्चों को कैसे पढ़ाएंगे? भाषा बिल्कुल भी बुरी नहीं है, लेकिन हमें उस देश की भाषा का प्रयोग करना चाहिए, जिसमें हम रहते हैं। विशेषकर हमारी पंजाबी हर जगह बोली जाती है। भारत में पंजाबी की लिपि गुरमुखी है, तो पाकिस्तान में शाहमुखी है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार तेलुगू भाषा को लागू करना ही चाहती है, तो उन्हें तेलुगू बोलने वाले शिक्षकों को पंजाब लेकर लाना चाहिए। हमारे बच्चे पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पूरा ध्यान नहीं दे रहे हैं, और चौथी भाषा तेलुगू में कैसे ध्यान देंगे? कुछ दिनों में स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। हम इस भाषा को इतने कम समय में कैसे लागू कर सकते हैं?

उन्होंने कहा कि यह सरकार तीन साल से सत्ता में है। अगर उन्हें तेलुगू भाषा लागू करनी होती, तो वे तब इस बारे में सोचते। सरकार के फरमान सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं, इससे अधिक कुछ नहीं है। सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कूलों के लिए सीमा भत्ता भी बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कोई भी भाषा बुरी नहीं होती। पंजाब में भी चार-पांच प्रकार की बोलियां हैं, जिनमें मालवई, माझा या दोआबा प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा, “हमारे मंत्रिगण भी अंग्रेजी में पत्र जारी करते हैं, पंजाबी में नहीं। जब वे भी पंजाबी मातृभाषा का पूर्ण प्रचार नहीं करते, तो आम लोग कैसे करेंगे? हर देश कहता है, हमारे साथ हमारी भाषा में व्यापार करो। हमारी सरकार सिर्फ विज्ञापन तक ही सीमित रह गई है, वह और कुछ नहीं देख सकती।”

राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंजाब में जो विकास कार्य होने थे, उन्हें रोक दिया गया है। जिस सरकार को यह काम करना चाहिए, वह नए-नए फरमान जारी कर रही है।

AAP विधायक रमन अरोड़ा के घर पर पंजाब सतर्कता ब्यूरो का छापा

Advertisement
Advertisement
Next Article