Temples of Uttarakhand: उत्तराखंड जाएं तो इन मंदिरों में जरुर टेकें माथा
उत्तराखंड के मंदिरों का धार्मिक महत्व

उत्तराखंड को “देवभूमि” भी कहा जाता है। यहां हिमाचल के बीच बहुत से प्रसिद्ध मंदिर भी हैं। आइए जानते हैं उत्तराखंड के उन मंदिरों के बारे में जो आध्यात्म और प्रकृति का अनमोल मिश्रण है

केदारनाथ मंदिरः रुद्रप्रयास में स्थित यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है

बद्रीनाथ मंदिरः चमोली जिले में स्थित यह मंदिर हिंदू पौराणिक कथाओं के 4 सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है

गंगोत्री मंदिर: उत्तरकाशी में 3,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर देवी गंगा को समर्पित है

यमुनोत्री मंदिरः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित इस मंदिर में देवी गंगा की काले संगमरमर की मूर्ति स्थापित की गई है

तुंगनाथ मंदिर: यह मंदिर रुद्रप्रयाग में चंद्रनाथ पर्वत पर स्थित है और पवित्र पंच केदारों में से एक है

जागेश्वर धामः अल्मोड़ा के पास 1,870 मीटर की ऊंचाई पर बसा यह मंदिर एक नहीं बल्कि 124 मंदिरों का समूह है,

मध्यमहेश्वर मंदिर: 3,497 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह शिव मंदिर जंगलों और चोटियों से घिरा हुआ है

नैना देवी मंदिर: नैनीताल में नैनी झील के तट स्थित यह मंदिर देवी नैना को समर्पित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यहा देवी सती की आंखें गिरी थीं

Join Channel