W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tenneco Clean Air IPO GMP Today: भारतीय शेयर बाजार में हल्का उछाल, जानें Tenneco का GMP Price

12:35 PM Nov 13, 2025 IST | Himanshu Negi
tenneco clean air ipo gmp today  भारतीय शेयर बाजार में हल्का उछाल  जानें tenneco का gmp price
Tenneco Clean Air IPO GMP Today
Advertisement

Tenneco Clean Air IPO GMP Today: भारतीय शेयर बाजार आज हल्की गिरावट के साथ खुला। सुबह 9:24 पर सेंसेक्स 116 अंक, 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,349 और 34 अंक, 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,851 पर था। शुरुआती सत्र में लार्जकैप के उलट मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 74 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,977 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 39 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,290 पर था। गिरावट के बाद शेयर बाजार में फिर उछाल दर्ज किया गया है।

Top Gainers and Loser Share Today

सेक्टरोल आधार पर मेटल, रियल्टी, मीडिया, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज, इन्फ्रा, कमोडिटीज और कंजप्शन इंडेक्स हरे निशान में थे। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, एनर्जी और प्राइवेट बैंक लाल निशान में थे। सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे। इन्फोसिस, इटरनल (जोमैटो), कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस,एचडीएफसी बैंक और आईटीसी लूजर्स थे।

Stock Market Today 13 Nov

Stock Market Today 13 Nov
Stock Market Today 13 Nov

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 12 नवंबर को लगातार तीसरे सत्र में अपनी बिकवाली जारी रखी और 1,750 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) लगातार खरीदार बने रहे और उन्होंने 5,100 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के शेयर खरीदे, जिससे बाजार को लगातार समर्थन मिला है।

Tenneco Clean Air IPO GMP Today

Tenneco Clean Air IPO GMP Today
Tenneco Clean Air IPO GMP Today

क्लीन हवा के लिए प्रोडक्ट्स बनाने वाली टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड कंपनी का IPO 12 नवंबर को खुला था और यह 14 नंवबर को बंद हो जाएगा। बता दें कि IPO अलॉटमेंट के लिए 17 नंवबर तारीख और लिस्टिंग के लिए 19 नवंबर की तारीख तय की गई है। अभी तक इसमें अच्छा रेस्पॉंन्स देखने को मिल रहा है और लगभग 0.74% तक सब्सक्राइब हो गया है।

Tenneco Company Details

Tenneco DetailsValue
BAND Price Range₹378 – ₹397
GMP (Grey Market Premium)₹85
Expected Listing Price₹482
Lot Size32 Shares

ALSO READ: Stock Market Today 12 Nov: बिहार चुनाव के Exit Poll का असर! हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, इन शेयरों में आई तेजी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×