Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच कोरोना पॉजिटिव, पत्नी भी संक्रमित

जोकोविच ने कहा, “बेलग्राद पहुंचने के बाद ही हमने टेस्ट कराया। मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है और जेलेना का भी लेकिन हमारे बच्चों के टेस्ट नेगेटिव आये हैं। मैं अब अगले 14 दिनों तक खुद आइसोलेशन में रहूंगा और पांच दिनों में टेस्ट कराता रहूंगा।” वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण प्रोफेशनल टेनिस मार्च के मध्य से ही स्थगित है।

08:04 PM Jun 23, 2020 IST | Desk Team

जोकोविच ने कहा, “बेलग्राद पहुंचने के बाद ही हमने टेस्ट कराया। मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है और जेलेना का भी लेकिन हमारे बच्चों के टेस्ट नेगेटिव आये हैं। मैं अब अगले 14 दिनों तक खुद आइसोलेशन में रहूंगा और पांच दिनों में टेस्ट कराता रहूंगा।” वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण प्रोफेशनल टेनिस मार्च के मध्य से ही स्थगित है।

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सोमवार को बेलग्राद पहुंचने के बाद कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का टेस्ट किया गया और मंगलवार को आयी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए हैं। जोकोविच के अलावा बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव, क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच और सर्बिया के विक्टर ट्रायकी के भी कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रोफेशनल टेनिस की वापसी मुश्किल हो गयी है। जोकोविच ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
Advertisement
जोकोविच ने कहा, “बेलग्राद पहुंचने के बाद ही हमने टेस्ट कराया। मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है और जेलेना का भी लेकिन हमारे बच्चों के टेस्ट नेगेटिव आये हैं। मैं अब अगले 14 दिनों तक खुद आइसोलेशन में रहूंगा और पांच दिनों में टेस्ट कराता रहूंगा।” वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण प्रोफेशनल टेनिस मार्च के मध्य से ही स्थगित है। ऐसे में जोकोविच ने खेल को बढ़ावा देने और जरूरतमंदों के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से चार चरणों के एड्रिया टूर की शुरुआत की थी। इस टूर के दो चरण आयोजित हुए थे कि इसमें चार खिलाड़ी और दो कोच कोरोना की चपेट में आ गए। कोचों में जोकोविच के फिटनेस कोच मार्को पनिकी भी शामिल हैं।
इस टूर के दौरान जोकोविच, दिमित्रोव, कोरिच और ट्रायकी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया। इनके अलावा जोकोविच के फिटनेस कोच मार्को पनिकी और दिमित्रोव के कोच क्रिस्टिजान ग्रोह भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जोकोविच, दिमित्रोव, ट्रायकी और कोरिच ने जोकोविच द्वारा आयोजित एड्रिया टूर के प्रदर्शनी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। दिमित्रोव और कोरिच के संक्रमित होने के बाद क्रोएशिया के जदर में इस टूर के दूसरे चरण के फाइनल मैच को रद्द कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच भी शनिवार को जदर टूर्नामेंट में पहुंचे थे और टेनिस खिलाड़ियों से मिले थे। एक स्थानीय अखबार ने खबर दी थी कि प्रधानमंत्री ने सोमवार को अपना टेस्ट कराया था।
एड्रिया टूर को देखने दर्शक दीर्घा खचाखच भरी हुई थी, खिलाड़ी नेट पर एक-दूसरे को गले लगा रहे थे, तस्वीरें खिंचवा रहे थे और क्लबों में डांस कर रहे थे। दोनों चरणों में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा गया था और स्टैंड में दर्शक बिना मास्क के बैठे हुए थे। जोकोविच ने खिलाड़ियों के लिए पार्टियां भी आयोजित की थीं जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फ़्लैश हुई थीं। इस टूर में मोंटेनेग्रो में 27-28 जून को होने वाला तीसरा चरण कोरोना के कारण पहले ही रद्द किया जा चुका है। टूर का चौथा और अंतिम चरण बोस्निया के शहर बांजा लूका में 3-4 जुलाई को होना है लेकिन अब यह भी रद्द करना पड़ेगा।
पिछले सप्ताह पुरुष एटीपी और महिला डब्लूटीए ने टेनिस सर्किट को अगस्त से शुरू करने के लिए संशोधित कैलेंडर जारी किया था जबकि वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के आयोजकों ने कहा है कि टूर्नामेंट को न्यूयार्क में उसके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त से 13 सितम्बर तक दर्शकों के बिना कराया जाएगा। लेकिन एड्रिया टूर में तीन खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टेनिस की वापसी की योजनाओं पर पुनर्विचार करना पड़ेगा।
ट्रायकी बेलग्राद में 13-14 जून को हुए पहले चरण में खेले थे जबकि दिमित्रोव और कोरिच जदर में 20-21 जून को हुए दूसरे चरण में पॉजिटिव पाए गए। ट्रायकी के साथ उनकी पत्नी भी पॉजिटिव पायी गयी हैं। लेकिन उनकी बेटी का टेस्ट नेगेटिव आया है। जोकोविच और उनकी पत्नी पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन उनके बच्चों का टेस्ट नेगेटिव आया है। इस बीच एड्रिया टूर में खेलने वाले जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव, क्रोएशिया के मारिन सिलिच और रूस के आंद्रेई रुब्लेव का टेस्ट नेगेटिव आया है लेकिन उन्होंने कहा है कि वे आइसोलेशन के नियमों का पालन करेंगे और 14 दिन खुद क्वारंटीन में रहेंगे।
Advertisement
Next Article