W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tennis Player Radhika Murder : आखिर पिता ने राधिका को क्यों मारी 4 गोलियां? सवालों के घेरे में ये 5 दावे

10:17 AM Jul 12, 2025 IST | Priya
tennis player radhika murder   आखिर पिता ने राधिका को क्यों मारी 4 गोलियां  सवालों के घेरे में ये 5 दावे
Advertisement

गुड़गांव : अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। महज 25 वर्ष की उम्र में राधिका को उसके पिता दीपक यादव ने 4 गोलयां मार दीं। शुरुआती जांच में जहां हत्या की वजह समाज के ताने बताए जा रहे हैं, वहीं पुलिस इस मामले को कई अन्य कोणों से भी खंगाल रही है।

एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी, जिसने कई देशों में खेला
राधिका यादव राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच से अधिक देशों में टूर्नामेंट खेले थे। कंधे की चोट के बाद उन्होंने प्रतिस्पर्धी खेल से संन्यास लेकर गुरुग्राम में एक निजी टेनिस एकेडमी शुरू की थी, जहां वे बच्चों को प्रशिक्षण दे रही थीं। उनकी एकेडमी से उन्हें अच्छी आमदनी भी हो रही थी।

पिता ने की हत्या, कारण बताया ‘समाज के ताने’
पुलिस को दिए अपने बयान में दीपक यादव ने बताया कि बेटी की कमाई पर आश्रित होने को लेकर समाज में उन्हें ताने सुनने पड़ते थे। हाल ही में अपने गांव की यात्रा के दौरान भी कुछ लोगों ने उनसे कहा था कि उनकी बेटी मनमानी करती है और वे उसी की कमाई खा रहे हैं। दीपक ने स्वीकार किया कि वह इन बातों से मानसिक रूप से परेशान था और अंततः गुस्से में आकर उसने राधिका की हत्या कर दी।

पुलिस को दीपक के दावे पर संदेह
हालांकि, पुलिस को दीपक के इस दावे पर संदेह है। जांच में सामने आया है कि दीपक यादव खुद एक संपन्न प्रॉपर्टी डीलर हैं और उन्हें हर साल 15 लाख रुपये से ज्यादा व्यापार और 1 करोड़ रुपये से अधिक किराये से आय होती है। इसके अलावा राधिका की एकेडमी भी दीपक की फंडिंग से शुरू की गई थी और वे खुद कई बार अपनी बेटी के टेनिस करियर को लेकर गर्व व्यक्त करते थे।

राधिका की मां और भाई भी संदेह के घेरे में
पुलिस के अनुसार, राधिका की मां हत्या के समय उसी फ्लोर पर मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने पुलिस को कोई ठोस बयान नहीं दिया है। उन्होंने पूछताछ के दौरान बुखार का हवाला देते हुए जवाब देने से इनकार किया। हत्या के दिन उनका जन्मदिन भी था, और राधिका उनके लिए खाना बना रही थी। वहीं, राधिका का भाई कहां है, इस बारे में पुलिस को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। पुलिस को संदेह है कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी हत्या की मंशा की जानकारी रही हो सकती है।

सोशल मीडिया और म्यूजिक वीडियो की भूमिका भी जांच में
जांच में यह भी सामने आया है कि राधिका सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की दिशा में भी काम कर रही थीं। उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो में अभिनय किया था, जिसमें प्रेम संबंधों को दर्शाया गया था। यह वीडियो दो साल पुराना है और शूटिंग के दौरान दीपक खुद लोकेशन पर मौजूद थे। इसके बावजूद, कुछ सूत्रों का दावा है कि दीपक इस वीडियो और रील्स को लेकर नाराज थे। राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट हाल ही में डिएक्टिवेट हुआ है, जिसे लेकर पुलिस तकनीकी जांच कर रही है।

हत्या के पांच प्रमुख दावों पर संदेह

समाज के ताने हत्या की वजह?
→ पुलिस को संदेह है क्योंकि दीपक बेटी की उपलब्धियों को लेकर गर्व महसूस करता था।

कमाई का ताना?
→ दीपक की खुद की करोड़ों की कमाई थी, ऐसे में बेटी की कमाई की जरूरत नहीं थी।

रील्स बनाने से नाराजगी?
→ राधिका के सोशल मीडिया पर सीमित गतिविधि थी, फॉलोअर्स भी कम थे।

म्यूजिक वीडियो से नाराजगी?
→ वीडियो पुराना था और दीपक खुद शूटिंग के दौरान मौजूद रहते थे।

परिवार को कुछ नहीं पता था?
→ मां उसी फ्लोर पर थीं और भाई की लोकेशन भी संदिग्ध है, दोनों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस कई एंगल से कर रही है जांच
गुड़गांव पुलिस इस मामले को केवल ऑनर किलिंग या पारिवारिक कलह तक सीमित नहीं मान रही है। टेक्निकल टीम राधिका के सभी डिजिटल अकाउंट्स की जांच कर रही है। साथ ही, पारिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए जांच के दायरे को बढ़ाया गया है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×