For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ईद की रात हौज काजी में दो पक्षों में झगड़े के बाद तनाव

ईद की रात सेंट्रल दिल्ली के हौज काजी इलाके में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। दोनों पक्षों से काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

03:56 PM May 04, 2022 IST | Ujjwal Jain

ईद की रात सेंट्रल दिल्ली के हौज काजी इलाके में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। दोनों पक्षों से काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

ईद की रात हौज काजी में दो पक्षों में झगड़े के बाद तनाव
नई दिल्ली, (पंजाब केसरी): ईद की रात सेंट्रल दिल्ली के हौज काजी इलाके में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। दोनों पक्षों से काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूत्रों की मानें तो ये लोग लाठी-डंडों के साथ तलवार भी लेकर निकले और दोनों ओर से पत्थरबाजी भी की गई। घटना की सूचना पर तत्काल हौज काजी थाने की पुलिस समेत सेंट्रल दिल्ली की बड़ी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके को अपने घेरे में ले लिया। देर रात तक हर किसी को उनके घरों में भेज दिया गया और घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई। मौके पर मौजूद दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि यह झगड़ा दोनों पक्षों के बीच आपसी मामूली विवाद पर हुआ था जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करा कर स्थिति को काबू किया। साथ ही जगह जगह पर पुलिस की टीम तैनात कर दी गई।
Advertisement
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि इलाके में किसी भी तरह का तनाव नहीं है। कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन यह दो पक्षों के बीच मामूली झड़प का मामला है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व लोगों से पूछताछ के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। किसी भी शंका के मद्देनजर भारी पुलिस बल को इलाके में चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है और लोगों की मूवमेंट पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस की टीम इलाके में लगातार गश्त कर रही है और निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उधर इस पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×