W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के बीच तनाव, अल्जारी जोसेफ ने जताया गुस्सा

अल्जारी जोसेफ का गुस्सा, कप्तान से भिड़े और मैदान छोड़कर चले गए

10:34 AM Nov 07, 2024 IST | Anjali Maikhuri

अल्जारी जोसेफ का गुस्सा, कप्तान से भिड़े और मैदान छोड़कर चले गए

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के बीच तनाव  अल्जारी जोसेफ ने जताया गुस्सा

हर खेल में हार जीत चलती रहती है और लड़ाइयां भी क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आपने बड़ी बड़ी लड़ाइयां होते हुए देखि होंगी कभी 2 विरोधी टीम्स की तो कभी 2 खिलाड़ियों की पर मैदान पर ऐसा कम देखने को मिलता है जब एक ही टीम के 2 खिलाड़ी आपस में भीड़ जाए ऐसा ही कुछ देखने को मिला वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के मुकाबले में जब कप्तान और तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ के बिच लड़ाई कुछ इस कदर हो गयी की जोसफ मैदान छोड़ कर ही चले गए चलिए जानते हैं क्या था पूरा मामला

मैदान में हुआ कुछ ऐसा , वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टॉस जीता और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था । मैथ्यू फोर्ड ने पारी शुरुआत करते ही टीम को विकेट दिला दिया था । जोसेफ जब तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने कप्तान शाई होप से फील्डिंद प्लेसमेंट को लेकर बात की।

ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद अल्ज़ारी जोसेफ काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने होप और स्लिप में खड़े फील्डर्स पर हाथ हिलाते हुए इशारा किया। यह फील्ड सेटअप से खुश नहीं थे जोसेफ काफी समय तक जाहिर करते रहे। थोड़ी देर बाद, जोसेफ ने 148 किमी/घंटे की तेज गेंद फेंकी, जो इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स के दस्ताने से टकराकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई, जिससे उन्होंने टीम को अहम विकेट दिलाया। हालांकि, विकेट मिलने के बाद भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ।

जोसेफ ने विकेट मिलने का जश्न भी नहीं मनाया ।शाई होप ने फील्डिंग चेंज नहीं कि जिससे खफा होकर जोसेफ अचानक मैदान छोड़कर चले गए।ओवर खत्म होते ही अल्जारी जोसेफ मैदान से बाहर चले गए, जिसके कारण अगले ओवर में वेस्टइंडीज के पास सिर्फ 10 खिलाड़ी मैदान पर थे। जोसेफ के अगले ओवर में गेंदबाजी करने न आने पर सब्स्टिट्यूट फील्डर हेडेन वॉल्श जूनियर को मैदान पर भेजा।

हालांकि, ओवर खत्म होने के बाद जब अल्जारी जोसेफ आखिरकार मैदान पर लौटे, तो उन्हें तुरंत गेंदबाजी में शामिल नहीं किया गया, लेकिन इस अचानक बदलाव का फायदा वेस्टइंडीज को मिला। रोमारी शैपर्ड ने मौके का फायदा उठाया और अपनी पहली गेंद पर इंग्लैंड के जैकब बेटल का विकेट लेकर अहम सफलता हासिल की।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×