W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मालेरकोटला में मजदूरों के हंगामे के बाद इलाके में तनाव

पंजाब में कोरोना की दहशत के दौरान कर्फ्यू और लॉकडाउन लगे होने के बावजूद कई इलाकों में प्रवासी मजदूरों द्वारा हंगामे की खबरें मिली है।

10:23 PM May 12, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब में कोरोना की दहशत के दौरान कर्फ्यू और लॉकडाउन लगे होने के बावजूद कई इलाकों में प्रवासी मजदूरों द्वारा हंगामे की खबरें मिली है।

मालेरकोटला में मजदूरों के हंगामे के बाद इलाके में तनाव
लुधियाना-मालेरकोटला : पंजाब में कोरोना की दहशत के दौरान कर्फ्यू और लॉकडाउन लगे होने के बावजूद कई इलाकों में प्रवासी मजदूरों द्वारा हंगामे की खबरें मिली है। इसी बीच पंजाब के मुस्लिम बहुल मालेरकोटला में स्थित वर्धमान ग्रुप की अरिहंत स्पीनिंग मिल में बीती रात सैकड़ों मजदूरों ने जबरदस्त हंगामा किया। स्थिति हाथ से निकलते देख मिल प्रबंधकों को पंजाब पुलिस बुलानी पड़ी। बिगड़ रही स्थिति को काबू करने के लिए मोके पर पहुंचे मालेरकोटला के एसडीएम विक्रमजीत सिंह पांथे, एसपी मालेरकोटला मंजीत सिंह बराड़, डीएसपी मालेरकोटला सुमित सूद और डीएसपी अमरगढ़ कर्णवीर सिंह आदि समेत पुलिस अधिकारियों ने पुलिस फोर्स समेत एक बार तो हंगामा कर रही भीड़ को शांत करके वापिस रिहायशी क्वाटरों में भेज दिया लेकिन कुछ समय बाद ही स्थिति पुन: खराब हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मजदूरों द्वारा हंगामे के दौरान किए गए पथराव से एसडीएम विक्रमजीत सिंह पांथे, डीएसपी मालेरकोटला सुमित सूद और एसपी मालेरकोटला की सुरक्षा गार्ड में सहायक थानेदार जसविंद्र सिंह घायल हुए है। मालेरकोटला पुलिस ने 300 से लेकर 400 तक अज्ञात लोगों के खिलाफ कफर्यू और लॉकडाउन की उल्लंघना जैसे आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है। घायलों को रात साढ़े 11 बजे सिविल अस्पताल मालेरकोटला में दाखिल करवाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आज सुबह से ही मजदूरों और मिल प्रबंधकों के मध्य समझौता करवाने के यत्न जारी है। बताया जा रहा है कि मजदूरों और मिल प्रबंधकों के मध्य हुए इस तनाव का कारण तनख्वाह और अपने-अपने राज्यों में जाने की इजाजत को लेकर हुआ है। 
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×