W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चौथे दिन ‘तेरे इश्क में’ में पास या फेल? जानिए फिल्म का फोर्थ डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

12:38 PM Dec 02, 2025 IST | Anjali Dahiya
चौथे दिन ‘तेरे इश्क में’ में पास या फेल  जानिए फिल्म का फोर्थ डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Tere Ishk Mein Box Office Collection day 4( Source: Social Media)

Tere Ishk Mein Box Office Collection day 4: फिल्ममेकर आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में, जो रोमांटिक ड्रामा रांझणा की स्पिरिचुअल अगली फिल्म है, ने बॉक्स ऑफिस पर अचानक ओपनिंग की है। 28 नवंबर, 2025 को रिलीज़ हुई इस फिल्म में धनुष और कृति सनोन लीड रोल में हैं। यह धनुष और डायरेक्टर राय की तीसरी फिल्म है। फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है और 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, चौथे दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई।

Advertisement

Tere Ishk Mein Box Office Collection day 4: ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के चौथे दिन कितना किया कलेक्शन?

Tere Ishk Mein Box Office Collection day 4
Tere Ishk Mein Box Office Collection day 4( Source: Social Media)

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक,Tere Ishk Mein ने रिलीज़ के चौथे दिन 8.25 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म की कमाई में लगभग 56.58% की गिरावट देखी गई। तेरे इश्क में ने 16 करोड़ रुपये से ओपनिंग की, इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन 17 करोड़ रुपये और 19 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ, फिल्म की 4-दिन की कुल कमाई 60.25 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को 7.16 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘तेरे इश्क में’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 59.16 करोड़ रुपये हो गई है।

Advertisement

Tere Ishk Mein’ बनी साल की पांचवी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म

Tere Ishk Mein Box Office Collection day 4( Source: Social Media)
Tere Ishk Mein Box Office Collection day 4( Source: Social Media)

Tere Ishk Mein’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को भी शानदार कमाई की है। हालांकि इसके कलेक्शन में गिरावट भी दर्ज की गई है बावजूद इसके ये फिल्म परम सुंदरी (54.85 करोड़), मेट्रो इन डिनो (56.3 करोड़), और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (57.48 करोड़) को भी मात देकर साल 2025 की 5वीं सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बन गई है।

Advertisement

Tere Ishk Mein के बारे में

Tere Ishk Mein Box Office Collection day 4( Source: Social Media)
Tere Ishk Mein Box Office Collection day 4( Source: Social Media)

बनारस के बैकग्राउंड पर बनी, तेरे इश्क में दिखाती है कि कैसे प्यार लोगों को स्वीकार करने और सरेंडर करने से ठीक कर सकता है, चोट पहुँचा सकता है और बदल सकता है। यह शंकर (धनुष) की कहानी है, जो एक गुस्सैल नौजवान है और अपनी कॉलेज की क्लासमेट मुक्ति (कृति सेनन) से बहुत प्यार करने लगता है। कहानी एक जवानी के रोमांस से शुरू होती है लेकिन जब मुक्ति रिश्ता खत्म करने और किसी और से शादी करने का फैसला करती है तो यह एक हिंसक सफर में बदल जाती है।

धनुष और कृति सेनन के अलावा, इस रोमांटिक ड्रामा में प्रकाश राज, सुशील दहिया, माहिर मोहिउद्दीन और रेडिन किंग्सले भी हैं। हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है।

Also Read: Tere Ishk Mein और Gustaakh Ishq जानिए केसा रहा दोनों का Box Office Collection,किसने लगायी दहाड़

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×