टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Tere Ishk Mein और Gustaakh Ishq जानिए केसा रहा दोनों का Box Office Collection,किसने लगायी दहाड़

02:37 PM Dec 01, 2025 IST | Sneha Rai
Tere Ishk Mein Vs Gustaakh Ishq Box Office Collection Day 3 - Source : Social Media

Tere Ishk Mein Vs Gustaakh Ishq Box Office Collection Day 3 : साल 2025 का यह हफ्ता रोमांच से भरा रहा, जब दो रोमांटिक ड्रामा फ़िल्में एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर टकराईं“Tere Ishk Mein” और “Gustaakh Ishq”। दोनों फ़िल्में अपनी रिलीज से पहले ही सुर्खियों में थीं।

Advertisement

एक तरफ रोमांस और इमोशंस से भरी कहानी, दूसरी तरफ इंटेंस लव-हेट स्टोरी का तड़का दोनों प्रोजेक्ट्स ने युवा दर्शकों से लेकर फैमिली ऑडियंस तक को सिनेमाघरों की ओर खींच लिया। अब सवाल ये पहले दिन की कमाई में किस फिल्म ने झंडा गाड़ा? और किसकी बॉक्स ऑफिस पर हुई धमाकेदार एंट्री? आइए जानते हैं इस रोमांचक मुकाबले का पूरा लेखा-जोखा। कोनसी फिल्म चल रही है सबसे आगे केसा रहा अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

रिलीज से पहले का माहौल

Tere Ishk Mein Vs Gustaakh Ishq Box Office Collection Day 3- Source : Social Media

“Tere Ishk Mein” को उसके soulful टाइटल ट्रैक और स्टारकास्ट की वजह से पहले ही अच्छा बज मिल चुका था। लव स्टोरी में ताज़गी और इमोशनल डेप्थ दिख रही थी, इसलिए टिकट खिड़की पर भीड़ आना तय था। दूसरी ओर, “Gustaakh Ishq” एक इंटेंस रोमांटिक थ्रिलर के रूप में प्रमोट हुई थी। इसके ट्रेलर में गुस्सा, जुनून और धोखे का ऐसा मिश्रण दिखा कि दर्शक रिलीज का इंतज़ार करने लगे। दोनों फिल्मों में अलग-अलग फ्लेवर, अलग-अलग टारगेट ऑडियंस लेकिन एक ही लक्ष्य: बॉक्स ऑफिस पर राज करना।

ओपनिंग डे की शुरुआत

शुक्रवार सुबह से ही मल्टीप्लेक्स में अच्छा फुटफॉल देखने को मिला। Tere Ishk Mein को शहरों और मेट्रो में शानदार रिस्पॉन्स मिला। Gustaakh Ishq ने छोटे शहरों में और उन सिनेमाघरों में अच्छा ओपनिंग दी, जहां ड्रामा और इंटेंस कंटेंट को ज्यादा पसंद किया जाता है। पहले शो के बाद ही टोटल कलेक्शन का अंदाज़ा लगने लगा और ट्रेड एनालिस्ट्स को समझ आ गया कि मुकाबला कड़ा होने वाला है।

Tere Ishk Mein Total Collection

Tere Ishk Mein Vs Gustaakh Ishq Box Office Collection Day 3- Source : Social Media

फिल्म का USP था म्यूजिक, खूबसूरत लोकेशंस और लीड पेयर की सिज़लिंग केमिस्ट्री। सोशल मीडिया पर सुबह से ही इसके गाने वायरल होते दिखे।
ऑडियंस का रिएक्शन बेहद पॉज़िटिव रहा खासतौर पर युवाओं का। पहले दिन का अनुमानित कलेक्शन ₹8.5–9.2 करोड़ बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में फिल्म ने शानदार ओपनिंग ली और शाम के शो तक हाउसफुल के बोर्ड कई जगह लग चुके थे। कृति सैनन की 'तेरे इश्क में' ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई है। दहाड़, 'गुस्ताख दिल' हुई धड़ाम अगर हम तेरे इश्क़ की बात करे तो इस फिल्म का Box Office पर काफी अच्छा कलेक्शन

Gustaakh Ishq Box Office Collection Day 1

Tere Ishk Mein Vs Gustaakh Ishq Box Office Collection Day 3- Source : Social Media

इस फिल्म का टोन पूरी तरह अलग था। इसका नोयर-स्टाइल रोमांस, स्ट्रॉन्ग परफ़ॉर्मेंस और ग्रिपिंग स्क्रिप्ट ने दर्शकों को बांधे रखा। हालांकि शुरुआती सुबह शो “Tere Ishk Mein” जितना दमदार नहीं था, लेकिन शाम के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ी। पहले दिन का अनुमानित कलेक्शन ₹6.8-7.5 करोड़ छोटे शहरों में फिल्म की पकड़ मजबूत रही, जबकि मेट्रो सिटीज में इसका पिक टाइम कलेक्शन शाम से शुरू हुआ।

Tere Ishk Mein Vs Gustaakh Ishq: किसने मारी बाज़ी?

Tere Ishk Mein Vs Gustaakh Ishq Box Office Collection Day 3- Source : Social Media

अगर सिर्फ Day 1 की बात करें, तो Tere Ishk Mein ने बेहतर स्टार्ट ली और लगभग 2 करोड़ का अधिक कलेक्शन किया। और अगर बात करे गुश्ताख इश्क़ की तो गुस्ताख इश्क' का 3 दिन में बुरा हाल उधर, अभिनेता विजय और फातिमा की फिल्म 'गुस्ताख इश्क' रिलीज के बाद से डगमगा रही है। इस फिल्म को कृति और धनुष अभिनीत 'तेरे इश्क में' के साथ रिलीज किया गया था, जो ख़राब फैसला रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन 50 लाख रुपये के साथ इसने धीमी शुरुआत की। दूसरे दिन 45 लाख रुपये कमाए और अब तीसरे दिन 21 लाख रुपये कमाए हैं। इस तरह 'गुस्ताख इश्क' का कुल कलेक्शन 1.16 करोड़ रुपये हुआ है।

Also Read : Ameesha Patel Success Story : उतार चढ़ाव और शानदार कमबैक, फ्लॉप से ब्लॉकबस्टर तक अमीषा पटेल की धांसू जर्नी

Advertisement
Next Article