W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

धनुष-कृति की फ़िल्म "तेरे इश्क में"का ट्रेलर रिलीज, 3 मिनट 22 सेकंड में एक साथ दिखा प्यार, गुस्सा और जुनून

11:44 AM Nov 15, 2025 IST | Anjali Dahiya
धनुष कृति की फ़िल्म  तेरे इश्क में का ट्रेलर रिलीज  3 मिनट 22 सेकंड में एक साथ दिखा प्यार  गुस्सा और जुनून
Tere Ishq Mein Trailer Out( Source: Social Media)
Advertisement

Tere Ishq Mein Trailer Out: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के स्टार्स धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'Tere Ishq Mein' जब से अनाउंस की गई तब से चर्चा बनी हुई है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्र हो रही हैं। ये फिल्म इसी महीने के लास्ट में रिलीज होगी और लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। इसी बीच मेकर्स ने धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

फिल्म को ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें अलग लेवल की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। फिलहाल, फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'Tere Ishq Mein' के ट्रेलर में क्या है।

Tere Ishq Mein Trailer Out: धनुष-कृति की इंटेंस लव स्टोरी

Tere Ishq Mein Trailer Out
Tere Ishq Mein Trailer Out( Source: Social Media)

धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'Tere Ishq Mein' के 3.22 मिनट के ट्रेलर में काफी कुछ देखने को मिलता है। तेरे इश्क में कृति सनोन भी हैं। यह धनुष द्वारा अभिनीत एक गुस्सैल और हिंसक युवक की कहानी है, जो कृति की मुक्ति से प्यार करने लगता है। कॉलेज के गलियारों में और बाइक की सवारी के दौरान उनका प्यार परवान चढ़ता है, लेकिन जल्द ही वह उसके बारे में अपना मन बदल लेती है और किसी और से शादी कर लेती है।

छोड़े जाने पर, वह बदला लेने के लिए तरस जाता है और अपने टूटे दिल के लिए 'पूरी दिल्ली' को जलाकर राख करने की कसम खाता है। प्यार खो जाता है, ज़िंदगियाँ बर्बाद हो जाती हैं और इस सब के बीच वह पायलट बन जाता है और वह शराब का सेवन शुरू कर देती है। यह सब '90 के दशक के दिलजला आशिक' जैसा एक बहुत ही उग्र रूप लेता है और प्रशंसकों को यह पहले से ही पसंद आ रहा है।

फैंस का रिएक्शन आया सामने

Tere Ishq Mein Trailer Out( Source: Social Media)
Tere Ishq Mein Trailer Out( Source: Social Media)
Tere Ishq Mein Trailer Out( Source: Social Media)
Tere Ishq Mein Trailer Out( Source: Social Media)

ट्रेलर के यूट्यूब कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, "कृति की एक्टिंग कमाल की है...और धनुष हमेशा की तरह हमें स्क्रीन से बांधे रखते हैं।" एक और फैन ने लिखा, "भाई सैयारा का बाप 28 नवंबर को आ रहा है।" एक और फैन ने सोचा कि धनुष का किरदार रांझणा जैसा असफल नहीं है। एक यूजर ने लिखा, "आनंद एल राय की बदौलत हीरो को यूपी के एक आम बेरोज़गार लड़के के रूप में नहीं दिखाया गया (जो कि ज़्यादातर वो है नहीं)। करियर ओरिएंटेड और देवदास टाइप के लड़के अब नहीं रहे... अब बहुत कुछ बदल गया है।" एक और ने कहा, "सैयारा या दीवानियत वाले बच्चों को बोलो ये होती है।"

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

Tere Ishq Mein Trailer Out( Source: Social Media)
Tere Ishq Mein Trailer Out( Source: Social Media)

तेरे इश्क में 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। धनुष और कृति की यह साथ में पहली फिल्म है। धनुष इन दिनों D54 पर भी काम कर रहे हैं। D54 की शूटिंग इसी साल जुलाई में 'पोर थोझिल' फिल्म निर्माता विग्नेश राजा के निर्देशन में शुरू हुई थी। इससे पहले, निर्माताओं ने फिल्म के पूजा समारोह की तस्वीरें साझा की थीं। इस कार्यक्रम में असुरन के निर्देशक वेत्रिमारन भी शामिल हुए थे।

Also Read: 4th Wedding Anniversary पर Rajkummar के घर में गूंजी किलकारी, Baby Girl का किया Welcome

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×