Terrence Lewis का ट्रोलर्स को करारा जवाब, Nora Fatehi को गलत तरीके से छूने के इल्जामों पर कह डाली ये बात
टेरेंस लुईस का कई दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन पर नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने का इल्जाम लगा था। इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। उसी वीडियो पर अब टेरेंस अपनी सफाई पेश करते हुए नजर आ रहे है।
इंडस्ट्री के
कमाल और बेहतरीन कोरियोग्रार्फस की लिस्ट में टेरेंस लुईस का नाम शुमार है। टेरेंस
लुईस ने अपने इशारों पर कई जानी मानी हस्तियों को नचाया है। टेरेंस कई प़ॉपुलर डांस
रिएलिटी शो को होस्ट कर चुके है। इन दिनों उनका नाम काफी सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, कई दिनों पहले टेरेंस लुईस का एक वीडियो सोशल
मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। उसी
वीडियो पर अब टेरेंस अपनी सफाई पेश करते हुए नजर आ रहे है।

दरअसल, सोशल
मीडिया पर कई समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद कई लोगों ने उन पर नोरा फतेही को गलत तरीके
से छूने का आरोप लगाया था। इस वीडियो को देखने के बाद
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई थी। इस पूरे मामले पर अब टेरेंस लुईस का
रिएक्शन भी सामने आ गया है।

नोरा संग वायरल हो
रहे वीडियो पर रिएक्ट करते हुए टेरेंस लुईस ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो
में उन पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया। टेरेंस का कहना था, ‘मुझे तो याद भी नहीं कि मेरा हाथ नोरा को छुआ था, मुझे नहीं पता कि हकीकत में हाथ लगा भी या नहीं। सच कहूं तो
नोरा दो हफ्ते पहले शो में आईं थी और मुझे उनके साथ डांस करने के लिए कहा था। मैं
ऐसा क्यों उनके साथ कुछ करूंगा, जबकि वहां चार
कैमरे आस पास लगे हैं।‘ इसके साथ ही टेरेंस
ने कहा कि ये बहुत घटिया बात है जिसके लिए उन्हें बेवजह गालियां सुनने को मिली है।

इसके साथ ही टेरेंस ने ये भी कहा कि इससे पहले भी वो नोरा के साथ काफी क्लोजली डांस कर चुके हैं। टैरेंस ने कहा कि जब आप परफॉर्म कर रहे होते हैं तो उस जोन में कुछ नहीं सोचते बस डांस कर रहे होते हैं। इन तमाम बातों के साथ उस वीडियो पर अपनी सफाई पेश करते हुए टैरेंस ने खुद को बेकसूर बताया और सभी आरोपों को गलत ठहराया।

बता दें कि ये
पूरा वाक्या उस वक्त हुआ था, जब सोनी चैनल के पॉपुलर डांस शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर‘ में मलाइका अरोड़ा को कोविड होने की वजह से वो कुछ समय के
लिए शो से गायब हो गई थी और उस वक्त शो में उनकी जगह कुछ दिनों के लिए नोरा फतेही आई
थीं। उस वक्त ही टेरेंस मंच पर नोरा के साथ डांस कर रहे थे और उस वक्त ही टेरेंस का
एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन पर नोरा को गलत तरीके से छूने का आरोप लगा।

Join Channel